Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के नहारडी गांव में ट्रक के पटलने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले बाइक पर सवार थे और सभी बोरबंद गांव से किसी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मृतकों के शवों को पोटली में बांधकर लाना पड़ा और उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया. तीनों के शवों को झालावाड़ के श्री राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
ट्रॉले में भरी थी खल कांकड़े की बोरियां
सदर थाना पुलिस ने बताया कि नहारडी गांव में एक तीखे मोड़ पर खल कांकड़े की बोरियां भरकर ले जाता हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिस वक्त ट्रॉला पलटा, उसी दौरान सड़क पर गुजर रहे बाइक सवार दंपत्ति ट्रॉले के नीचे दब गए.
हादसे को देखकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. बोरियां हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को निकाला गया और झालावाड़ के श्री राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
रिश्तेदारी में शोकसभा में गए थे सभी
इस हादसे में मरने वालों की पहचान कुम्भकोट रामगंजमंडी निवासी मोहनलाल (60) पुत्र काशीराम, संजू कुमारी (30) पत्नी राकेश और रुद्राक्ष (07) पुत्र राकेश निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तीनों बोरबंद गांव में रिश्तेदारी में शोकसभा में गए थे.
जहां से वह वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में तीनों मौत के मुंह में समा गए. मरने वालों के साथ उनके अन्य परिजन भी थे, जो दूसरी गाड़ियों से वापस आ रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलने पर सभी झालावाड़ अस्पताल पहुंचे.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: बांसवाड़ा में 'ज़हरीली चाय' पीने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, पुलिस ने क्या बताया ?