विज्ञापन
2 days ago

Dausa Borewell Accident: राजस्थान के दौसा में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है. जिले के कालीखाड गांव में खेलते समय एक पांच साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया है. जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, वह 150 फीट गहरा बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं, विधायक डीसी बैरवा (DC Bairwa) भी मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, बोरवेल खेत में खुला हुआ पड़ा था. इस दौरान पास में ही 5 वर्षीय आर्यन का खेलते-खेलते पैर फिसल गया और वह बोरवेल में जा गिरा.

फिलहाल बोरवेल में बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन मौके पर मौजूद है. 5 जेसीबी मशीन और 3 ट्रैक्टर की मदद से खुदाई का काम चल रहा है. इससे पहले दौसा जिले से बोरवेल हादसे की दो घटना बीते अक्टूबर महीने सामने आई थी. लालसोट क्षेत्र में स्थित मंडावरी में 150 फीट गहरे बोरवेल में टोडा ठेकला निवासी 44 वर्षीय हेमराज गिर गया था.  जेसीबी के जरिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में उसके शव को निकाला गया था.

इसके अलावा दौसा के बांदीकुई में बीते दिनों एक बोरवेल हादसा हुआ था. 19 सितंबर को दौसा के बांदीकुई में नीरू नामक दो साल की बच्ची 600 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. 18 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को सकुशल बोरवेल से निकाला गया था. वहीं, बीते 20 नवंबर को बाड़मेर में 4 साल के बच्चे की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी. बच्चे को निकालने के लिए करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चला था. हालांकि, बोरवेल में उस समय पानी होने चलते सफतला हाथ नहीं लगी.

कैमरे में दिखी आर्यन की मूवमेंट

जानकारी के मुताबिक, बोरवेल में डाले में गए कैमरे में बच्चे की मूवमेंट नजर आई. फिलहाल करीब 7 घंटे से 5 वर्षीय आर्यन को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है. जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव, एएसपी दिनेश अग्रवाल, डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

घटनास्थल पर मंगाई गई LNT मशीन

बोरवेल में फंसे बच्चे को निकलने के लिए 5 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. हालांकि, अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. पाइप से टनल बनाने की तैयारी प्रशासन जुटा हुआ है. इसके लिए LNT मशीन बुलाई गई है. उधर 7 जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर लगातार खुदाई काम जारी है.  

बोरवेल में डाला गया कैमरा

बोरवेल में फंसे बच्चे की मूवमेंट पता करने के लिए अंदर सीसीटीवी कैमरा डाला गया है. उधर सात जेसीबी मशीन और साथ ट्रैक्टर की मदद से करीब 20 मीटर की खुदाई हो चुकी है. 

3 साल पहले खुदवाया था बोरवेल

बच्चे के पिता के मुताबिक, इस बोरवेल को 3 साल पहले खुदवाया गया था. हालांकि, इसका उपयोग नहीं किया जा रहा था और यह खुला हुआ पड़ा था. दोपहर में करीब 3 बजे खेलने के दौरान बच्चे आर्यन का अचानक पैर फिसल गया और वह बोरवेल में जा गिरा.

बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

बच्चे को बोरवेल में से निकालने के लिए NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास में गड्ढे की खुदाई की जा रही है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close