
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में सोमवार शाम को 27 वर्षीय एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कथित तौर पर कुएं में छलांग लगा दी. जिससे तीनों की मौत हो गई. तलाशी के दौरान सुनेल क्षेत्र के दुबलिया गांव में तीनों का शव कुएं में रस्सी से बंधा हुआ मिला. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम आई और शव को कुएं से बाहर निकलवाया. इसके बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
तलाशी में कुएं के पास मिली चप्पल
महिला के भाई दिनेश पुत्र कनीराम गुर्जर निवासी सालरी ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि उसकी बहन रामभरोस बाई की शादी अनिल गुर्जर निवासी गुर्जर मोहल्ला, झालरापाटन के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे प्राची (3 साल की बेटी) और एक साल का बेटा गुरु था. सोमवार को यह चारों दुबलिया गांव स्थित खेत पर गए हुए थे, जहां अनिल गुर्जर की जमीन है.
दोपहर के समय जब दिनेश को उसकी बहन और बच्चे घर पर नहीं मिले तो उन्होंने तलाश शुरू की इसी दौरान तलाश के दौरान कुएं के पास उनकी चप्पलें दिखाई दीं. कुएं में झांकने पर रामभरोस बाई का शव नजर आया. पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध हालात में मौत का मामला दर्ज किया है.
अलग घर में रहना चाहती थी महिला
सुनेल थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि दंपत्ति झालरापाटन कस्बे के गुर्जर मोहल्ला स्थित अपने पैतृक घर में अनिल के बड़े भाई के साथ रह रहे थे, लेकिन महिला अलग घर में रहना चाहती थी. सोमवार दोपहर को परिवार दुबलिया गांव में अपनी कृषि भूमि पर नए बने घर में रहने के लिए चला गया.
शाम को अनिल घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार गया था. इसके बाद जब वह वापस लौटा तो घर पर उसकी पत्नी और बच्चे गायब मिले. तुरंत उसने पुलिस को सूचना दी और खोजबीन शुरू की गई. काफी तलाश के बाद रात करीब नौ बजे रस्सी से बंधे शवों को कुएं से बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला घरेलू परेशानियों के कारण तनाव में थी और जब उसका पति बाहर गया था. इसी बीच उसने आत्महत्या कर ली.