Jhalawar News: बाइक टक्कर के बाद पिड़ावा कस्बा में फैला तनाव, बड़ी संख्या में तैनात किया पुलिस बल

Jhalawar News:राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.इसके साथ ही कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Jhalawar Bike Accident News:  राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद झगड़े से तनाव पैदा हो गया. घटना के बाद कुछ लोगों ने एकत्रित होकर पिड़ावा के नरेना रोड स्थित एक घर पर हमला कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने की कोशिश की. जिससे कस्बे में फिलहाल शांति बनी हुई है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. झालावाड़ कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है.

बदला लेने के लिए घर पहुंचा पहला युवक

मामले को लेकर झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिले के पिड़ावा कस्बे में दो युवकों में बाइक टकराने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. दोनों युवक अलग-अलग समुदाय के हैं. मारपीट के बाद एक युवक अपने गांव से बड़ी संख्या में लोगों को लेकर पिड़ावा पहुंचा और दूसरे युवक का घर घेर लिया. मामला बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कस्बे की शांति व्यवस्था में खलल डाल रहे लोगों को वहां से हटाया. एसपी ने बताया कि मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

मौके पर काफी देर तक हुआ हंगामा

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बाइकों की टक्कर के बाद पिड़ावा के पास एक गांव से बड़ी संख्या में युवक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पिड़ावा पहुंचे और आरोपियों के घर पर हमला करने की कोशिश की. पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोग हंगामा करते और एक घर में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं.कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोग पूरी घटना को लेकर भीड़ को उकसाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

अफ़वाहों पर ध्यान न दें

झालावाड़ प्रशासन और पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है, लोगों से धैर्य बनाए रखने को कहा गया है और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की भी अपील की गई है. जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ भी हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शादी में DJ बजाया तो इमाम नहीं पढ़ाएंगे निकाह, ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ़्रेंस में लिया निर्णय