Rajasthan News: झुंझुझूं में उदयपुरवाटी क्षेत्र के कोट बांध के समीप स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन आई महिला लापता हो गई. महिला के लापता होने के तीन दिन बाद रविवार को उसका शव कोट बांध में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव को बाहर निकाला गया और पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की पहचान सुमन देवी के रूप में हुई है.
मुकुंदगढ़ निवासी थी महिला
जानकारी के अनुसार, मुकुंदगढ़ निवासी प्रेमपाल दूलड़ अपनी पत्नी सुमन देवी के साथ शुक्रवार को कोट बांध स्थित शिव मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. दर्शन के लगभग आधे घंटे बाद सुमन देवी वॉशरूम जाने के लिए बाहर गईं, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटीं.
महिला के नहीं लौटने पर पति प्रेमपाल ने आसपास तलाश शुरू की और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी छानबीन की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से तलाश अभियान चलाया गया.
3 दिन बाद मिला महिला का शव
शनिवार को दिनभर पुलिस, सिविल डिफेंस की टीम, डॉग स्क्वायड और स्थानीय तैराक रतन गुर्जर की मदद से कोट बांध और आसपास के क्षेत्र में सघन खोजबीन की गई, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल सका. रविवार शाम करीब 5 बजे कोट बांध में एक महिला का शव दिखाई देने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय तैराक की मदद से शव को बाहर निकलवाया तो शव 3 दिन पहले लापता सुमन देवी का निकला.
पुलिस ने महिला के शव को उदयपुरवाटी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं-
सिरोही में तेंदुए का आतंक, 5 लोगों पर हमला कर किया घायल; गांव में वन विभाग ने डाला डेरा