विज्ञापन

Bhilwara News: पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच फायरिंग, बाल-बाल बचा हेड कांस्टेबल; हिस्ट्रीशीटर जीतू गंभीर घायल 

भीलवाड़ा उदयपुर हाईवे पर पुर थाना क्षेत्र में हाथी भाटा गांव के पास में पुलिस टीम ने वांछित बदमाश को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था. बदमाश ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. हालांकि, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाश को घायल कर दिया.

Bhilwara News: पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच फायरिंग, बाल-बाल बचा हेड कांस्टेबल; हिस्ट्रीशीटर जीतू गंभीर घायल 
अस्पताल में घायल हिस्ट्रीशीटर

Rajasthan News: जयपुर के मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर जीतू उर्फ जितेंद्र ने रविवार को नाकेबंदी कर रही भीलवाड़ा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में जीतू उर्फ जितेंद्र के पांव में गोली लगी. हिस्ट्रीशीटर जीतू को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा पुलिस को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से हिस्ट्रीशीटर जीतू के भीलवाड़ा में मूवमेंट की सूचना मिली थी.

इसके बाद भीलवाड़ा पुलिस ने हाईवे पर नाकेबंदी शुरू की. रविवार दोपहर बाद जीतू उर्फ जितेंद्र हाथी भाटा में पुलिस नाकेबंदी को देखकर पुलिस कर्मियों से उलझ गया. उसने आवेश में आकर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर जीतू उर्फ जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की आवाज से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक

उधर फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव भी अस्पताल पहुंचे और फायरिंग में घायल के हालात की जानकारी ली और नाकेबंदी कर रहे पुलिस अधिकारियों से भी जानकारी जुटाई. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव का कहना है कि जयपुर कमिश्नरेट से सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र उर्फ जीतू का रविवार दोपहर के बाद भीलवाड़ा क्षेत्र में मूवमेंट देखा गया है.

अपराधी के खिलाफ 20 से अधिक मामले

जयपुर में अपराधी के खिलाफ 20 से अधिक मामले हैं जिनमें वह वांछित चल रहा था और जयपुर कमिश्नरेट की सूचना के बाद में उसे रोकने का प्रयास किया गया. हमारी डीएसटी टीम ने भी रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें उसके पैर में गोली लगी है. अभी हम ज्यादा विस्तार से कुछ नहीं बता सकते हैं, मौका मुआयना करने के बाद में और जानकारी देंगे.

बदमाश ने हेड कांस्टेबल पर किया फायर

भीलवाड़ा उदयपुर हाईवे पर पुर थाना क्षेत्र में हाथी भाटा गांव के पास में पुलिस टीम ने वांछित बदमाश को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था. बदमाश ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. हालांकि, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाश को घायल कर दिया. जयपुर कमिश्नरेट के फायरिंग मामले में वांछित जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू को पुलिस ने पुर के पास में घेर लिया था. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल कालू पर फायरिंग कर दी.

लेकिन कालू ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे वह बाल-बाल बच गया. जवाब में एसपी की स्पेशल टीम में शामिल हेड कांस्टेबल कालू ने आत्मरक्षा में फायर किया. फायर जितेंद्र के पैर में लगा. घायल जितेंद्र को एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके साथी संदीप गुर्जर को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक यादव का दावा है कि जितेंद्र के खिलाफ करीब 28 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close