विज्ञापन

सिरोही में तेंदुए का आतंक, 5 लोगों पर हमला कर किया घायल; गांव में वन विभाग ने डाला डेरा

तेंदुआ लोहे के तारों में उलझने से घायल हो गया है, जिससे वह कराहता हुआ दिखाई दे रहा है. तेंदुए के घायल अवस्था में होने की खबर फैलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए.

सिरोही में तेंदुए का आतंक, 5 लोगों पर हमला कर किया घायल; गांव में वन विभाग ने डाला डेरा
सिरोही में तेंदुए का आतंक

Rajasthan News: सिरोही जिले रेवदर उपखंड क्षेत्र के रोहुआ गांव में मानपुर कृषि कुएं पर तेंदुए की मूवमेंट से इलाके में हड़कंप मच गया. तेंदुआ के अचानक दिखाई देने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार, तेंदुए ने पांच लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिन्हें अस्पताल रेफर किया गया है. 

लोहे के तार में फंसा तेंदुआ

वन विभाग के रेंजर ललित सिंह ने बताया कि तेंदुए रोहुआ गांव के नजदीक मानपुर कृषि कुएं पर पहुंच गया था. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों की नजर उस पर पड़ी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. तेंदुआ ने तीन लोगों पर हमला कर दिया. हमले में घायल हुए लोगों को तुरंत परिजनों और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. 

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. तेंदुआ लोहे के तारों में उलझने से घायल हो गया है, जिससे वह कराहता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी दौरान उसने एक के बाद एक दो और युवकों पर हमला कर दिया, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. 

तेंदुए के घायल होने पर पहुंचा वन विभाग

तेंदुए के घायल अवस्था में होने की खबर फैलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है. वन विभाग की टीम तेंदुए को सुरक्षित रूप से पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. 

यह भी पढे़ं-

उदयपुर में घर में घुसे लेपर्ड को किया गया रेस्क्यू, 8 घंटे से ज्यादा समय दहशत में रहे लोग

राजसमंद में खेत में बैठे बुजुर्ग पर तेंदुए ने किया हमला, लहूलुहान हालत में उदयपुर रेफर

जिंदगी और मौत की 43 सेकंड की जंग! तेंदुए के जबड़े में बैल की गर्दन, कैमरे में कैद लाइव शिकार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close