leopard hunting video: हिम्मत-ए-मर्दां मदद-ए-खुदा... मतलब भगवान उन्हीं का साथ देता है जो खुद कोशिश करते हैं. यह कहावत चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा इलाके में कोटा-रावतभाटा रोड पर कोलीपुरा घाटी के पास से आए 43 सेकंड के वीडियो में सच साबित होती है. जिसमें इंसान नहीं बल्कि एक जानवर जिंदगी की जंग लड़ता हुआ दिखाई दिया. वह भले ही बेजुबान था, लेकिन उसे जिंदगी का मतलब पता था. और वह जानता था कि हिम्मत कभी हार नहीं मानती. इसीलिए, मौत के मुंह में फंसने के बाद भी, उसने लड़ाई लड़ी और खुद को बचाया और जिंदगी की जंग जीत ली.
तेंदुए के जबड़े में फंसी थी जिंदगी, हौसले से मिली जान
दरअसल, यह लड़ाई मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के बॉर्डर पर देखने को मिली. सड़क किनारे एक राहगीर ने जब यह देखा तो वह चौंक गया. उसने एक तेंदुए को लाइव शिकार करते देखा. लेकिन यह ऐसा शिकार था जिसमें एक विशाल बैल की गर्दन तेंदुए के जबड़े में फंसी थी. वही सांड तेंदुए से हार मानने को तैयार नहीं था. वह अपनी जान बचाने के लिए उससे लड़ता रहा और करीब 10 से 15 फीट तक जमीन पर घसीटता रहा. तेंदुए ने भी सांड की गर्दन पर अपने हाथों की ताकत बनाए रखी, लेकिन शायद जमीन से रगड़ के कारण वह छटपटाने लगा और उसकी पकड़ ढीली हो गई, जिसका फायदा उठाकर सांड ने तेंदुए के ऊपर छलांग लगा दी और झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई.
देखें तेंदुए का लाइव शिकार
हाथ से निकला 'लाइव' शिकार
वही तेंदुआ अपनी आंखों के सामने अपने शिकार को जाते देख छटपटा कर रह गया. 43 सेकंड के इस लाइव शिकार को देखने के लिए राहगीरों ने अपनी गाड़ियां रोक दीं और उनकी सांसें थम गईं क्योंकि शिकार और शिकारी के बीच यह लड़ाई ठीक सड़क किनारे हो रही थी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सरिस्का में टूरिस्ट जिप्सी के आगे से गुजरी बाघिन, शावकों के साथ एस टी-30 को देख रोमांचित हो उठे पर्यटक