विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2025

झुंझुनूं में ATM लूट पर बड़ा खुलासा, मशीन में थे करीब 40 लाख रुपये; गैस कटर से काटते समय 2 गड्डी जली

लूट की वारदात के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. करीब 11-12 मिनट तक खड़े रहने के बाद कार बगड़ रोड की तरफ चली गई. जिस दरमियान कार एटीएम के सामने खड़ी थी. उसी वक्त एटीएम में गैस कटर से मशीन को काटकर नगदी उड़ाई गई है. 

झुंझुनूं में ATM लूट पर बड़ा खुलासा, मशीन में थे करीब 40 लाख रुपये; गैस कटर से काटते समय 2 गड्डी जली
झुंझुनूं में ATM लूट पर बड़ा खुलासा

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में 15 मार्च को तड़के सुबह हुई एटीएम लूट से जुड़े मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. बदमाश एटीएम काटकर जिस कैश ट्रे को लेकर गए, उसमें 37 लाख रुपये थे. लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. वहीं, एटीएम मशीन में कैश डालने वाले कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ चल रही है. पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि एटीएम लूटने वाले बदमाश सफेद कलर की गाड़ी में आए थे.

13 मार्च को ATM में डाला गया कैश

जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं के रोड नंबर तीन पर रात में करीब 3 बजकर 11 मिनट पर एटीएम लूट की वारदात हुई. बदमाश गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे रुपये लूट ले गए. जिस एटीएम मशीन में लूट हुई, उसमें 13 मार्च को दोपहर एक बजे कैश डाला गया था. उसके बाद एटीएम मशीन में कुल कैश 39 लाख रूपए से ज्यादा हो गया था.

एटीएम में थे 500 और 100 के नोट

15 मार्च रात 3 बजे तक इस मशीन से केवल एक लाख रूपए की कैश एटीएम कार्ड के जरिए विड्रॉल किया गया था. जिस समय बदमाशों ने एटीएम मशीन को काटकर कैश ट्रे निकाला. उस समय एटीएम में 38 लाख रूपए से ज्यादा का कैश था. ये सारे पैसे 500 और 100 के नोट थे. गैस कटर से काटते वक्त दो 100-100 के नोट की गड्डी जल भी गई, जिसे बदमाश मौके पर ही पटक गए. ट्रे को निकालते वक्त 100-100 के नोट की तीन गड्डी एटीएम मशीन के अंदर ही फंस गई, जिसे भी बदमाश वहीं छोड़ गए.

Latest and Breaking News on NDTV
लूट की वारदात के बाद पुलिस हर ऐंगल से जांच में कर रही है. एटीएम मशीन में कैश डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.

लूट के बाद एक और CCTV फुटेज सामने आया

लूट की इस वारदात के बाद एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिससे लगभग यह साफ हो गया है कि जिस संदिग्ध सफेद कलर की गाड़ी पर पुलिस जांच चल रही है. उसी में एटीएम लूटने वाले बदमाश आए थे. वारदात करने के बाद उसी में फरार हो गए. 

एटीएम मशीन के सामने एक दुकान पर लगे फुटेज में नजर आ रहा है कि यह कार गुढ़ा मोड़ की तरफ से आई और अचानक एटीएम के आगे टर्न करते हुए एटीएम के सामने खड़ी हो गई. करीब 11-12 मिनट तक खड़े रहने के बाद कार बगड़ रोड की तरफ चली गई. जिस दरमियान कार एटीएम के सामने खड़ी थी. उसी वक्त एटीएम में गैस कटर से मशीन को काटकर नगदी उड़ाई गई है. 

यह भी पढे़ं- ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा, बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close