टायर फटने से डंपर की चपेट में आई कार, 10 दिन की मासूम और ताऊ की दर्दनाक मौत; माता-पिता गंभीर घायल

राजस्थान के झुंझुनूं में कार-डंपर टक्कर में 10 दिन की नवजात बच्ची और उसके ताऊ की मौत हो गई. घटना में बच्ची के माता-पिता घायल भी गंभीर घायल हो गए.  गाड़ी का टायर फटने से यह हादसा हुआ है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झुंझुनूं में कार-डंपर टक्कर में 10 दिन की बच्ची और उसके ताऊ की मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. मुकुंदगढ़ इलाके में बलरिया मोड़ के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डंपर से भिड़ गई. इस भयानक टक्कर में एक 10 दिन की नवजात बच्ची और उसके ताऊ की जान चली गई.

बच्ची के माता-पिता बुरी तरह घायल हैं और उन्हें सीकर अस्पताल भेजा गया है. यह परिवार खुशी-खुशी घर लौट रहा था लेकिन रास्ते में मौत ने दस्तक दे दी. पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह कार का टायर फटना लग रहा है पर जांच जारी है.

परिवार की खुशी बदली मातम में

टमकोर गांव के रहने वाले इकरामुद्दीन की पत्नी खैरूनिशा ने करीब 10 दिन पहले जयपुर में एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया. बच्ची का नाम मेविस रखा गया. जन्म के बाद खैरूनिशा जयपुर में ही अपने जेठ मोहम्मद मकसूद के घर रुकी हुई थीं. आज सुबह पूरा परिवार जयपुर से टमकोर के लिए निकला था.

कार में इकरामुद्दीन खैरूनिशा मेविस और ताऊ मकसूद सवार थे. गाड़ी चला रहा था मकसूद का भांजा रशीद. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन बलरिया मोड़ पर अचानक कार लड़खड़ाई और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ से आ रहे डंपर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास तेज धमाका सुनाई दिया.

Advertisement

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ियों से घायलों को नवलगढ़ के जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने 10 दिन की मासूम मेविस और उसके ताऊ मोहम्मद मकसूद को मृत घोषित कर दिया.

बच्ची की मां खैरूनिशा और पिता इकरामुद्दीन की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें तुरंत सीकर रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. ड्राइवर रशीद को हल्की चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद वह ठीक है.

Advertisement

सीसीटीवी ने कैद किया भयावह दृश्य

हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जो रोंगटे खड़े कर देता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि नवलगढ़ से झुंझुनूं जा रही कार अचानक अनियंत्रित हुई और डिवाइडर पार कर डंपर से टकरा गई. विशेषज्ञों का मानना है कि तेज गति और टायर फटने से यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वे डंपर चालक से भी पूछताछ कर रहे हैं.

चूड़ियों का करते थे व्यापार

मृतक मोहम्मद मकसूद लंबे समय से जयपुर में चूड़ियों का व्यापार करते थे. उनका छोटा भाई इकरामुद्दीन टमकोर में ही इसी कारोबार से जुड़ा है. परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन यह हादसा सब कुछ उजाड़ गया. स्थानीय लोग सदमे में हैं और परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IFS प्रमोशन में फर्जीवाड़ा? UPSC सचिव समेत कई बड़े अफसर तलब; राजस्थान हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस