झुंझुनूं कॉलेज के NSUI नेताओं में विवाद, पहले हुई बहस फिर चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल

राजस्थान में झुंझुनूं के मोरारका कॉलेज में एनएसयूआई के दो पदाधिकारियों के बीच बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. छात्र बीच-बचाव करते रहे, लेकिन गेट के बाहर फिर भिड़ंत हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झुंझुनूं में छात्रों के बीच हुई मारपीट.

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में स्थित राजकीय मोरारका महाविद्यालय में एनएसयूआई के दो बड़े पदाधिकारियों के बीच अचानक झगड़ा हो गया. जिला महासचिव सुशांक चौधरी और कॉलेज कमेटी अध्यक्ष तन्मय मांजू किसी मुद्दे पर पहले तो सिर्फ बहस कर रहे थे लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ उठा दिया. कॉलेज के अंदर ही लात और घूंसे चलने लगे जिससे वहां मौजूद छात्र हैरान रह गए.

छात्रों ने रोका लेकिन बाहर फिर भिड़ंत

विवाद को देखकर आसपास के छात्रों ने तुरंत बीच-बचाव किया और दोनों को अलग करने की कोशिश की. थोड़ी देर के लिए लगा कि मामला शांत हो गया लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर दोनों नेता फिर से आपस में उलझ पड़े. यहां भी जमकर मारपीट हुई और हाथापाई का सिलसिला चलता रहा.

बताया जाता है कि यह पूरा हंगामा करीब आधे घंटे तक कॉलेज के अंदर और बाहर जारी रहा. इस दौरान परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्रों का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

सोशल मीडिया पर फैला वीडियो, छात्रों में चर्चा

घटना के समय कई छात्र मौके पर थे जिन्होंने स्थिति को संभालने में मदद की. लेकिन किसी ने पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग इसे देखकर हैरत में हैं. एनएसयूआई जैसे छात्र संगठन में ऐसी लड़ाई से कॉलेज की छवि पर असर पड़ सकता है.

Advertisement

छात्रों का कहना है कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे पढ़ाई का माहौल खराब होता है. प्रशासन की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है लेकिन जांच की मांग उठ रही है. यह घटना बताती है कि छात्र राजनीति में कभी-कभी छोटी बातें बड़े झगड़ों में बदल जाती हैं. क्या ऐसी लड़ाइयां रुकेंगी या जारी रहेंगी यह देखना बाकी है.

यह भी पढ़ें- रणथंभौर में वन विभाग की चौकी के पास आ धमकी 'सुल्ताना', बाघिन के मूवमेंट इलाके में अलर्ट