विज्ञापन

रणथंभौर में वन विभाग की चौकी के पास आ धमकी 'सुल्ताना', बाघिन के मूवमेंट इलाके में अलर्ट

त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर बाघिन का मूवमेंट रहने से श्रद्धालुओं की जान पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है. वन विभाग की ओर से पूरी सतर्कता बरती जाती है. यहां सिर्फ चौपहिया वाहनों के माध्यम से ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता है.

रणथंभौर में वन विभाग की चौकी के पास आ धमकी 'सुल्ताना', बाघिन के मूवमेंट इलाके में अलर्ट

Ranthambore Tiger Reserve: सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर आज (9 जनवरी) एक बार फिर बाघिन टी-107 सुल्ताना का मूवमेंट नजर आया. बाघिन सुल्ताना त्रिनेत्र गणेश मार्ग के मुख्य प्रवेश द्वार गणेश धाम स्थित वन विभाग की चौकी के बेहद नजदीक आ धमकी. बाघिन सुल्ताना मुख्य मार्ग पर चहलकदमी करती रही. बाघिन के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की टीम अलर्ट मोड़ पर आई. सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश मार्ग के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया. श्रद्धालुओं की आवाजाही को कुछ देर के लिए पूरी तरह से रोक दिया. हालांकि कुछ देर बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए त्रिनेत्र गणेश मार्ग को फिर से खोला गया. 

कुछ दिन पहले ही शावकों को दिया था जन्म

जब मुख्य प्रवेश द्वार बंद किया गया तो दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं सहित टाइगर सफारी पर जाने वाले जिप्सी कैंटरों की कतार लग गई. वाहनों की कतार लगने से गणेश धाम पर कुछ देर जाम की स्थिति बन गई. हालांकि बाघिन के सड़क से जंगल की ओर जाने के बाद विभाग द्वारा गणेश धाम गेट को खोल दिया, जिससे कुछ ही देर बाद हालात सामान्य हो गए. गौरतलब है कि हाल‌ ही में कुछ दिन पूर्व बाघिन सुल्ताना ने त्रिनेत्र गणेश मार्ग स्थित मिश्रदर्रा गौमुखी के पास शावकों को जन्म दिया था. इसके चलते बाघिन का मूवमेंट त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर लगातार बना हुआ है.  

Latest and Breaking News on NDTV

कई बार इस मार्ग पर नजर आ चुकी है बाघिन

इससे पहले भी कई बार बाघिन इस मार्ग पर नजर आ चुकी है. लगातार त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर बाघिन का मूवमेंट होने से त्रिनेत्र गणेश श्रद्धालुओं की जान पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है और वन विभाग की भी चिंता बढ़ी रहती है. हालांकि वन विभाग द्वारा लगातार बाघिन की मॉनिटरिंग की जा रही है. यहां सिर्फ चौपहिया वाहनों के माध्यम से ही श्रद्धालुओं को त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर प्रवेश दिया जाता है.

यह भी पढ़ेंः केकड़ी में हेड कांस्टेबल निलंबन पर SP वंदिता राणा ने किया खुलासा, बताया पुलिस नियमों का गंभीर उल्लंघन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close