
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के निवासी राजेंद्र नायक का शव दो महीने बाद भारत लाया जाएगा. राजेंद्र की 24 जनवरी को बीमारी के चलते ही सऊगी अरब में मौत हो गई थी. हालांकि आर्थिक तंगी के चलते शव को सऊदी अरब से लाने के लिए परिवार के पैसै नहीं थे. इसके परिजनों ने भाजपा प्रदेश महामंत्री और पूर्व सांसद संतोष अहलावत से मदद की गुहार लगाई थी. जिस पर संतोष अहलावत ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्री को पत्र लिखकर शव को भारत लाने की मांग की.
2005 में गए थे सऊदी अरब
जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं के सूरजगढ़ उपखंड के ग्राम बिशनपुरा गांव के राजेंद्र नायक 2005 में सऊदी अरब गए थे. वहां वे एक अरबी परिवार के घर काम कर रहे थे. वे नियमित रूप से परिवार से फोन पर बात करते थे और घर खर्च के लिए पैसे भेजते थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.

24 जनवरी को हुई थी मौत
राजेंद्र नायक के बेटों ने बताया कि 11 जनवरी को आखिरी बार वीडियो कॉल पर उनकी बात हुई थी. उस समय उन्होंने कहा था कि वे स्वस्थ होने के बाद भारत लौट आएंगे, लेकिन इसके बाद उनका फोन बंद हो गया. परिजन चिंतित हो गए और जानकारी लेने की कोशिश करने लगे.
करीब 18 दिन बाद सऊदी अरब में मौजूद एक रिश्तेदार से खबर मिली कि 24 जनवरी को राजेंद्र नायक का निधन हो गया है और उनका शव अस्पताल में रखा हुआ है. सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए राजेंद्र नायक के शव को भारत लाने की व्यवस्था कर दी है. 23 मार्च को रात सऊदी अरब से शव रवाना होगा और 24 मार्च को सुबह दिल्ली पहुंचेगा. इसके बाद झुंझुनूं जिले के बिशनपुरा गांव शव ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढे़ं-