Rajasthan News: झुंझुनू के लाल हवलदार विनोद सिंह शेखावत मणिपुर में शहीद हो गए. विनोद सिंह के शहीद होने की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर छा गई. हवलदार विनोद सिंह साल 2004 में सेना में भर्ती थे. वह झुंझुनू के काजड़ा गांव के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, विनोद सिंह के 2 बेटी और एक बेटा है. उनके पांच भाई और एक बहन थी.
मंगलवार को पैतृक गांव पहुंचे पार्थिव देह
जानकारी के अनुसार, हवलदार विनोद सिंह शेखावत मणिपुर में म्यांमार बॉर्डर पर तैनात थे, जिनकी बेटल कैजुअल्टी हो गई. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को 7 बजकर 40 मिनट पर उनका पार्थिव शरीर जयपुर आएगा. मंगलवार को जयपुर में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव काजड़ा पहुंचेगा.
बच्चों के साथ जयपुर में रहती है पत्नी
जहां पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. हवलदार विनोद सिंह शेखावत की शहादत की खबर के बाद गांव में माहौल गमगीन है. सरपंच प्रतिनिधि मनजीत सिंह ने बताया कि विनोद सिंह 2004 में सेना में भर्ती हुए थे. विनोद सिंह की पत्नी और बच्चे जयपुर में रहते हैं. विनोद सिंह के दो बेटी एक बेटा हैं.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान के भरतपुर में आर्मी यूनिट की ट्रेनिंग में बड़ा हादसा, यूपी के अग्निवीर की मौत
बीकानेर में जवान की शहादत पर बवाल, शहीद का दर्जा देने के लिए परिजनों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी