Rajasthan: 2 महीने पहले बेटे ने फेसबुक पर लिखा- तुझे अपने ही मारेंगे, अब पिता को पीट-पीटकर मार डाला

2 महीने पर फेसबुक पर राकेश ने फोटो के साथ लिखा, "रो पड़ा वह फकीर भी मेरे हाथ की लकीर देखकर, तुझे अपने ही मारेंगे." हालांकि, राकेश को किसी अपने ने नहीं मारा, पर उसने अपने पिता की हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अब पिता को पीट-पीटकर मार डाला

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में बेटे की बुरी तरह पिटाई के बाद एक पिता की मौत हो गई. पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेटे ने दो महीने पहले फेसबुक पर फोटो डाली थी, जिसमें उसने लिखा, "रो पड़ा वह फकीर भी मेरी हाथ की लकीर देखकर, तुझे अपने ही मारेंगे." यहीं नहीं उसने अस्पताल में भर्ती अपने पिता की भी फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

कहासुनी से हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, घटना झुंझुनूं के सिंघाना थाना इलाके की है, जहां पर 10 अगस्त को बेटे राकेश ने किसी बात पर कहासुनी के बाद अपने पिता सुमेर सिंह की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान सुमेर सिंह की मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक सुमेर सिंह के बड़े बेटे संजय ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि 10 अगस्त को उसका छोटा भाई राकेश, उसके पिता सुमेर सिंह और माता घर पर थे. 

लोह की एंगल से सिर पर मारा

किसी बात को लेकर राकेश और सुमेर सिंह के बीच कहासुनी हो गई है, जिसके बाद राकेश ने घर में रखी लोहे की एंगल से सुमेर सिंह के सिर पर तीन-चार ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे वह सुमेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार वाले तुरंत सुमेर सिंह को पहले सिंघाना सीएचसी, फिर झुंझुनूं बीडीके अस्पताल लेकर गए. हालत गंभीर होने पर वहां डॉक्टरों ने सुमेर सिंह जयपुर एसएमएस के लिए रेफर किया गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की मौत

5 दिन तक चले इलाज के बाद 16 अगस्त की सुमेर सिंह ने जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे संजय की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अपने पिता की हत्या के आरोप में राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. राकेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच में पता चला कि राकेश ने 29 जून को अपनी फेसबुक पर फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उसने लिखा, " रो पड़ा वह फकीर भी मेरी हाथ की लकीर देखकर, तुझे अपने ही मारेंगे'. 

Advertisement

राकेश को किसी अपने ने नहीं मारा, पर उसने अपने पिता की हत्या कर दी. बताया गया कि राकेश में पिता के इलाज के लिए जयपुर भी साथ गया था. 13 अगस्त को उसने जयपुर में भर्ती अपने पिता की फोटो भी फेसबुक पर शेयर की थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में नील ड्रम में मिला युवक का शव, घटना के बाद पत्नी-बच्चे घर से गायब

Rajasthan: पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए किया प्रताड़ित, 5 साल की बच्ची के साथ महिला तीसरी मंजिल से कूदी

Advertisement