
Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नील ड्रम में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक युवक यूपी का रहने वाला था और यहां पर किराए के मकान में तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहता था. घटना के बाद युवक की पत्नी और उसके बच्चे घर से गायब हैं. युवक की हत्या किसने की और उसका शव कितने दिनों में ड्रम में रखा हुआ था. इन सब सवालों के जवाब पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मकान से बदबू आने की मिली सूचना
घटना खैरथल तिजारा के किशनगढ़ बास स्थित आदर्श कॉलोनी की है, जहां पर पुलिस को एक मकान से बदबू आने की मिली. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घर की छत पर एक नील ड्रम में एक युवक का शव मिला. मृतक युवक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
ईंट भट्ठे पर काम करता था युवक
पूछताछ में पता चला कि वह किशनगढ़ बास क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर काम करता था और डेढ़ महीने पहले उसने किराए पर मकान लिया था. पुलिस ने बताया कि युवक अपने तीन बच्चों व पत्नी के साथ यहां रहता था. जिस नील ड्रम में युवक का शव मिला है, उसके ऊपर एक पत्थर रखा हुआ था. युवक की हत्या किसने की व उसका शव कितने दिनों से ड्रम में रखा हुआ था. अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है.
घर से पत्नी और उसके बच्चे गायब
पुलिस मृतक के परिजनों से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद से हंसराज की पत्नी और बच्चे घर से गायब हैं. पुलिस उनकी जांच पड़ताल में जुटी है. मामले की जांच पड़ताल के लिए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है. नील ड्रम में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.ॉ
डिप्टी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मकान मालिक छत पर किसी काम से गई थी. इस दौरान उसे अचानक तेज बदबू आई. उसने आसपास देखा, लेकिन उससे कुछ नजर नहीं आया. उसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है.
यह भी पढे़ं-
पुलिसकर्मियों ने महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने का किया प्रयास; ग्रामीणों ने किया हंगामा
Rajasthan: जयपुर में आधी रात पेट्रोल डालकर कारोबारी की कारों को फूंक गया शख्स, CCTV में कैद वारदात