Jodhpur Accident: स्कूटी पर सवार मां, बेटे और बेटी की एक झटके में मौत हो गई. दिल दहलाने वाली यह घटना राजस्थान के जोधपुर जिले में शुक्रवार देर शाम हुई. मिली जानकारी के अनुसार यहां एक कंटेनर ने स्कूटी को रौंद डाला. जिससे स्कूटी पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. बाद में बताया गया कि मरने वाले एक्टिवा सवार की पहचान मां, बेटा और बेटी के रूप में हुई. हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. बताया जाता है कि स्कूटी सवार लोग में पेट्रोल भरवा कर निकले थे, उसी दौरान यह दुर्घटना हुई.
जोधपुर के मंडलनाथ चौराहे के पास हुआ हादसा
दरअसल शुक्रवार शाम जोधपुर के करवड़ थाना क्षेत्र के मंडलनाथ चौराहा के समीप शुक्रवार की देर शाम को एक कंटेनर ने एक्टिवा को चपेट में ले लिया. इससे एक्टिवा सवार मां, बेटा और बेटा की मौत हो गई. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी अवधेश सांधू के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को कब्जे में लिया.
हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ
वहीं तीनों शव महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए. थानाधिकारी अवधेश ने बताया कि हादसा शाम करीब सात बजे हुआ. कंटेनर मंडल नाथ चौराहे से जोधपुर की तरफ जा रहा था. अचानक उसने एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक्टिवा सवार सुशीला (38), दीपू (17) व गुच्छू (15) की मौत हो गई.
जोधपुर के दईजर इलाके में रह रहे थे तीनों
मरने वाले मूलरूप से भदवासिया के रहने वाले थे. लेकिन वर्तमान में दईजर क्षेत्र में रह रहे थे. हादसे के बाद तीनों के शवों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं कंटेनर को जब्त कर थाने लाया गया है. तीनों दईजर से स्कूटी में पेट्रोल भरवाकर लौट रहे थे. अचानक पेट्रोल पंप से निकलते ही थोड़ा आगे पहुंचते ही हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Paper Leak: पकड़ना मगरमच्छों को था, मछलियां तक छूट रही! SI पेपर लीक के आरोपियों को जमानत मिलने से SOG पर सवाल