जोधपुरः ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस में पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, पति के ऑडियो से और उलझा मामला

Anita Chaudhary Murder Case: जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस में अभी तक पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. दूसरी ओर इस मामले में मृतका के पति का एक ऑडियो सामने आया है. जिससे यह केस और उलझता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की फाइल फोटो.

Jodhpur Beautician Murder Case: दिल्ली की श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की तरह बीते दिनों राजस्थान के जोधपुर जिले से अनीता चौधरी की हत्या (Anita Chaudhary Murder Case) की कहानी सामने आई. अनीता के शव को मीट काटने वाले चाकू से छह टूकड़ों में काटा गया था. पेशे से ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या का आरोप उनके दुकान के सामने ड्रॉइक्लीन चलाने वाले गुलामुद्दीन पर लगा है. पुलिस ने इस मामले में गुलामुद्दीन की पत्नी सहित कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक फरार है. पुलिस ने बीते दिनों इस मामले में लूट के इरादे को हत्या का कारण बताया था. 

लेकिन अब मृतका अनीता चौधरी के पति का एक ऑडियो सामने आया है. जिससे यह मामला और उलझता नजर आ रहा है. क्योंकि मृतका अनीता के पति के ऑडियो में एक महिला सुनीता का जिक्र है. जो अनीता के साथ ही ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. 

अनीता की हत्या के मामले में सुनीता की एंट्री

उल्लेखनीय हो कि ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा लूट की इरादे से की गई हत्या का खुलासा किया गया था. लेकिन इस दौरान मृतक अनीता के पति मनमोहन द्वारा दिया गया एक ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में अनीता की हत्या की आशंका सुनीता द्वारा जताई गई है. 

Advertisement

पति के ऑडियो में तैयब अंसारी का भी जिक्र

सुनीता अनीता के साथ ब्यूटीशियन का काम करती थी और अब उसने गंगाना में अपना अलग से ब्यूटी पार्लर खोल रखा है. ऑडियो में सुनीता ने यह भी दावा किया है कि वह तैयब अंसारी को फोन करके धमकाएगी और अनीता चौधरी कहां है, इसको लेकर सवाल करेगी, इसके बाद चार-पांच दिन में उसकी भी हत्या हो सकती है. 

Advertisement

तैयर अंसारी पुलिस हिरासत में

ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस की लूट की थ्योरी कहीं ना कहीं थोथी साबित हो रही है. फिलहाल पुलिस करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही ऑडियो में जिस तैयब अंसारी का नाम बोला गया है वह भी पुलिस हिरासत में है. 

Advertisement
पुलिस लगातार सबसे पूछताछ कर रही है सबसे बड़ी बात अब तक ना तो अनीता चौधरी का मोबाइल मिला है और ना ही मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन का मोबाइल मिला है ऐसे में पुलिस गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है.

अनीता की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर गड्ढे में दफनाया था

बताते चले कि आरोपी ने अनीता चौधरी की हत्या करने के बाद उसके शव के छह टुकड़े कर दिए थे. बाद में उनको एक कट्टे में भरकर उन पर परफ्यूम छिड़ककर 10 फीट गहरे गड्डे में गाड़ दिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि अनीता गुलामुद्दीन पर बहुत विश्वास करती थी. वह उसे अपना मुंहबोला भाई मानती थी. लेकिन उसने ही विश्वास का गला घोंट दिया.

यह भी पढ़ें - जोधपुर: ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की कई टुकड़ों में मिली लाश, घर के पीछे था दफनाया