जोधपुर: ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन गिरफ्तार, महाराष्ट्र से हुई गिरफ्तारी

मृतका अनीता चौधरी के पति का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें एक महिला सुनीता का जिक्र है. जो अनीता के साथ ही ब्यूटी पार्लर में काम करती थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Jodhpur Anita Choudhary Murder: जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. अब पुलिस की पूछताछ के बाद ही अनीता चौधरी की हत्या का खुलासा हो पाएगा. इस मर्डर केस में अब तक करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. हत्याकांड को लेकर गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन पुलिस रिमांड पर है.

वहीं गुलामुद्दीन के बेटे और बेटी, डॉक्टर्स, प्रॉपर्टी डीलर, ब्यूटी पार्लर संचालक सहित अन्य महिलाओं से पूछताछ की है. पुलिस ने कई लोगों के मोबाइल भी जब्त किए हैं. बता दें कि बोरानाडा थाना इलाके गंगाणा में एक घर के पीछे अनीता चौधरी का शव दफनाया हुआ मिला था. आरोपी ने हत्या करने के बाद उसके शव के छह टुकड़े कर दिए थे. बाद में उनको एक कट्टे में भरकर उन पर परफ्यूम छिड़ककर 10 फीट गहरे गड्डे में गाड़ दिया था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अनीता गुलामुद्दीन पर बहुत विश्वास करती थी. वह उसे अपना मुंहबोला भाई मानती थी. लेकिन उसने ही विश्वास का गला घोंट दिया. पुलिस के मुताबिक, अनीता 27 अक्टूबर को दोपहर करीब 2.30 बजे दुकान को बंद कर बिना बताए कहीं चली गई, उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. 

यह भी पढ़ें- 

बहुचर्चित शिक्षक हत्याकांड के 3 आरोपियों को पुलिस ने बीच चौराहे पर घुमाया, 'अपराध करना पाप है' बोलते नजर आएं आरोपी

Advertisement

अजमेर में बोलेरो खरीदी और पेमेंट देने की जगह मार डाला; लाश लेकर उसी कार में 6 घंटे घूमते रहे हत्यारे