विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2024

बहुचर्चित शिक्षक हत्याकांड के 3 आरोपियों को पुलिस ने बीच चौराहे पर घुमाया, 'अपराध करना पाप है' बोलते नजर आएं आरोपी

Bundi Teacher Murder Case: बूंदी जिले में बहुचर्चित शिक्षक हत्याकांड में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पकड़े गए आरोपी को बीच-बाजार में पैदल घुमाया गया. 

बहुचर्चित शिक्षक हत्याकांड के 3 आरोपियों को पुलिस ने बीच चौराहे पर घुमाया,  'अपराध करना पाप है' बोलते नजर आएं आरोपी
आपोपियों को बीच बाजार में घूमाती पुलिस

Rajasthan News: बूंदी शहर में बहुचर्चित शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड मामले में बूंदी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 आरोपियों में से 3 की गिरफ्तारी कर ली गई है, हालांकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है. आरोपी हत्या के बाद बूंदी जिला छोड़कर चले गए थे और राजस्थान छोड़कर पंजाब जाने की फिराक में थे. पुलिस टीम लगातार आरोपियों की ट्रैस कर रही थी. इस दौरान बूंदी पुलिस अधीक्षक ने चारों आरोपियों पर इनाम भी घोषित कर दिया था. मुख्य आरोपी गुरप्रीत पर 25 हजार का इनाम घोषित किया बाकी तीन अन्य पर 10 हजार का इनाम घोषित किया. यह सभी आरोपी पहले भी हत्या के मामले में वांटेड अपराधी रह चुके हैं. 

सड़क पर अपराध करना पाप है बोलते नजर आएं

इधर बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही कोतवाली प्रभारी तेजपाल सैनी के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता कोतवाली से आरोपियों को पैदल जुलूस के रूप में शहर में निकला. सर्किट हाउस, खोजा गेट से लेकर घटना स्थल तक पैदल लेकर चलें. आरोपियों ने सबके सामने ढाबे पर की गई वारदात को कबूला. इस दौरान आरोपी 'अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है' जैसे नारे भी लगाते हुए नजर आएं. पुलिस कंट्रोल से लेकर कलेक्ट्रेट, बस स्टैण्ड से होते हुए शहर के व्यस्तम मार्ग पर आरोपियों का जुलूस निकाला और आरोपियों का भय खत्म किया.

Latest and Breaking News on NDTV

लोगों के दहशत को किया कम

इस दौरान आरोपियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लग गई. इन आरोपियों ने शिक्षक को बीच चौराहे पर चाकू से गोदकर मारा था. पुलिस ने भी इनका बीच चौराहे पर जुलूस निकालकर उनकी दहशत को खत्म करने का काम किया है. जो कल तक पुलिस के लिए सिर दर्द बनकर घूंम रहे थे. अब पुलिस ने घटनास्थल पर आरोपियों को ले जाकर शिनाख्त परेड भी करवाई. 

ऐसे किया वारदात का खुलासा

बूंदी DSP अरुण कुमार ने बताया कि 4 नवंबर को लंका गेट स्थित एक ढाबे पर आरोपियों की शिक्षक मनीष मीना से बहसबाजी हो गई थी. जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया था. आरोपी अपनी अलग टेबल पर खाना खा रहे थे. शिक्षक भी अपने दोस्तों के साथ अलग टेबल पर खाना खा रहा था. इसी दौरान एक दूसरे का हाथ टच हो गया. यह मामूली सी बात आरोपियों को नागवार गुजरी और हाथ टच को लेकर शिक्षक से गाली गलौज करने लग गए.

शिक्षक ने गाली गलौज करने पर रोक-टोक की तो होटल में चल रहा है विवाद सड़क पर आ गया. इसी बीच गुरप्रीत के साथ मौजूद आरोपियों ने भी मारपीट शुरू कर दिया. और शिक्षक को बीच चौराहे पर दौड़ाकर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस को देखकर भागने का किया प्रयास

मामले में CCTV सामने आने के बाद 3 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. जहां पर आरोपियों की CCTV के माध्यम से शिनाख्त की. रिकॉर्ड खंगाला गया तो यह आरोपी हत्या जैसे मामलों में संदिग्ध लिप्त नजर आए. आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जयपुर की तरफ पंजाब में फरारी काटने के लिए जा रहे हैं. इसी बीच पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें आरोपी सोनू पुत्र किशन बैरवा, दीपक पुत्र भवानी शंकर खटीक, विशाल पुत्र छितर जाति रेगर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे और खेतों में जिसके चलते और उपयोग के पैरों में और हाथों में चोटें आई हैं. 

मुख्य आरोपी सुपारी किलर 

पुलिस के अनुसार आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोपी सुपारी किलर है. इन दिनों वह कोटा में रहकर गैंग को भी ऑपरेट कर रहा था. बूंदी सहित अन्य जिलों के बदमाशों के रैकेट से जुड़ा है. यह जमीन विवाद, कब्जा हटाने, किसी की भी लड़ाई-झगड़े की सुपारी लेता है. इसने पहले भी तालेड़ा थाना क्षेत्र में भी चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार था. हिंडौली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में हवाई फायर किए थे. चर्चित बंटा सिंह हत्याकांड में गुरप्रीत आरोपी था. जबकि अन्य तीन आरोपी भी हत्या लूट जैसे प्रकरण में वांटेड बदमाश रहे हैं. 

मीणा समाज ने भी जताया आक्रोश

घटना के बाद से ही मीणा समाज एकत्रित हो गया था और बूंदी जिला कलेक्ट्रेट के बाहर दो बार जाम लगाकर हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की थी. साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने, मामले को कैस ऑफिसर स्कीम में लेने की मांग की थी. इस पर प्रशासन ने लिखित में समझौता किया, तब जाकर मामला शांत हुआ था.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics:'आज भी वसुंधरा का पद बड़ा है', BJP में पूर्व CM राजे के कद पर बोले कांग्रेस नेता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close