Jodhpur Fire: जोधपुर में एक मकान में लगी भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी, दमकल पहुंची

Jodhpur Fire: राजस्थान के जोधपुर जिले में मंगलवार दोपहर बाद एक मकान में भीषण आग लगने की खबर सामने आई. आग की सूचना पर आस-पास में अफरा-तफरी मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर के एक घर में लगी आग.

Jodhpur Fire: राजस्थान के जोधपुर जिले से इस वक्त की एक बड़ी सामने आई है. जोधपुर शहर स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई. इस घटना से अफरातफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर के चौपसनी हाउसिंग बोर्ड के 18 ई सेक्टर में एक मकान में भीषण आग लग गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वही स्थानीय निवासियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

आग से मकान के सामान जलकर खाक

सूचना मिलने के साथ तुरन्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. और समय रहते आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, आग से मकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया.

घर से निकलता धुएं का गुबार.

चौपासनी में अग्निशमन केंद्र खुलने का मिला लाभ

दरअसल पिछले दिनों ही नगर निगम दक्षिण ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में अग्निशमन केंद्र खोला है, जिसके कारण समय रहते हैं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. और समय पर आंख पर नियंत्रण पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

वहीं स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बिजली के उपकरणों का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की अपील की है. ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. 

यह भी पढ़ें - करीब 5 हजार हार्ट सर्जरी करने वाले जोधपुर के जाने-माने कर्डियोलॉजिस्ट की मौत, वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं

Advertisement
Topics mentioned in this article