Jodhpur: जोधपुर शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार फैल रहा है. इसकी चपेट में आम आदमी ही नहीं, डॉक्टर भी आ रहे हैं. मंगलवार, 3 दिसंबर को जोधपुर के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist) डॉ. राजीव गहलोत की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. सुबह 5 बजे जब डॉक्टर को निजी अस्पताल की एमरजेंसी में लाया गया था, तब उनकी प्लेटलेट्स काफी कम थीं. इसलिए संभावना यही जताई जा रही है कि उनकी मौत डेंगू से हुई है. हालांकि चिकित्सक की मौत के स्पष्ट कारण का खुलासा नहीं हुआ है. डॉ. गहलोत वर्तमान में वसुंधरा अस्पताल में ही कार्यरत थे और उन्हें यही इलाज के लिए लाया गया था.
पिछले 12 वर्षों के दौरान देशभर के केंद्रों में की हार्ट सर्जरी
डॉ. गहलोत जोधपुर के जाने-माने सर्जन थे और उन्होंने 5 हजार से ज्यादा हार्ट की सर्जरी की थी. उनके पास पिछले 12 वर्षों में देशभर के विभिन्न केंद्रों में कार्डियोवस्कुलर और थोरैसिक सर्जरी की. मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी, टोटल आर्टेरियल सीएबीजी और पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी में उनकी विशेषज्ञता थी.
जटिल सर्जरी को अंजाम देने वाले चुनिंदा सर्जन में से एक थे गहलोत
डॉ. राजीव गहलोत उन चुनिंदा वरिष्ठ कार्डियोथोरेसिक और संवहनी सर्जनों में से एक थे, जो सभी प्रकार की वयस्क कार्डियक सर्जरी, न्यूनतम इनवेसिव कार्डियक सर्जरी (MICS), जटिल महाधमनी और संवहनी सर्जरी के साथ-साथ जटिल जन्मजात (बाल चिकित्सा कार्डियक सर्जरी) में अनुभव रखते थे. उनकी मौत से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ेंः MBBS के छात्र ने मेडिकल कॉलेज की छत से कूदकर दी जान, कॉलेज पहुंचे परिजन