विज्ञापन

"माहेश्वरी समाज के हाथ में तलवार भी अच्छी लगती है और तराजू भी", अमित शाह ने जोधपुर में कार्यक्रम को किया संबोधित

केंद्रीय गृहमंत्री ने जोधपुर में माहेश्वरी समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने 'माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन' (MGC2026) को संबोधित करते हुए कहा कि समाज ने हर क्षेत्र में देश के लिए योगदान दिया है.

"माहेश्वरी समाज के हाथ में तलवार भी अच्छी लगती है और तराजू भी", अमित शाह ने जोधपुर में कार्यक्रम को किया संबोधित

Amit Shah Jodhpur Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान में दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज (10 जनवरी)  को उन्होंने जोधपुर के पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने 'माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन' (MGC2026) में हिस्सा लेते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज ने हर क्षेत्र में तरक्की की है. समाज के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भाषा सीखनी हो या जो भाषा बोलनी हो, उसे सीखो. जितनी भाषाएं सीखनी पड़े, सीखिए. लेकिन घर में स्वभाषा में बात करिए. भाषा ही समाज को आगे बढ़ाती है.

'स्वदेशी ही आत्मनिभर्रता का दूसरा पहलू'

गृहमंत्री ने कहा, "अपने बच्चों के साथ मातृभाषा में बोलने का आग्रह करिए, ये हमारे देश को आगे ले जाने के लिए जरूरी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. अगले साल तक हम तीसरी बड़ी इकॉनोमी बनने जा रहे हैं. जितना हो सके, उतना हमें स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए. स्वदेशी ही आत्मनिर्भरता का दूसरा पहलू है."

युवा पीढ़ी से भी किया आह्वान

उन्होंने कहा कि दुनिया के 100 में से 50 डिजिटल भुगतान भारत में होते हैं. स्टार्टअप्स, ऑटोमोबाइल और दवाई बनाने के मामले में हम तीसरे नंबर पर है. उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आगे बढ़ने की जिम्मेदारी हमारी युवा पीढ़ी के कंधों पर हैं. माहेश्वरी समाज की बात करते हुए कहा कि एक ही समाज है, जिसके हाथ में तलवार भी अच्छी लगती है और तराजू भी. जब देश को जरूरत हुई तो समाज एकजुट रहा है.

शाह ने बताया कि अयोध्या में राममंदिर पर एक लड़का किताब लिख रहा है. जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारे पास क्या जानकारी है तो उसने बताया कि आजादी के बाद मंदिर के लिए बलिदान देने वाले दोनों भाई माहेश्वरी समाज के थे. माहेश्वरी समाज का सांस्कृतिक पुनर्निमाण में बलिदान और योगदान बड़ा है. 

यह भी पढ़ेंः देश के टॉप-50 प्रदूषित शहरों में राजस्थान के सबसे ज्यादा 18 शहर शामिल, 158 शहरों की हवा मानकों पर विफल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close