Rajasthan: नकली नोट मामले की जांच के लिए हुआ एसआईटी का गठन, 7 लोग गिरफ्तार

जोधपुर में नकली नोट प्रकरण की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी के गठन के बाद पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर एक प्रिंटर को बरामद किया है. इस प्रकरण में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से चार आरोपियों को आठ दिन की और तीन आरोपियों को पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
जोधपुर:

राजस्थान में नकली नोटों का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है. आए दिन नकली नोट की जालसाझी का कोई न कोई मामला सामने आ रहा है. ऐसे में जोधपुर में नकली नोट प्रकरण की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी के गठन के बाद पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर एक प्रिंटर को बरामद किया है. यह प्रिंटर आरोपियों ने शहर के मिनर्वा सेंटर से खरीदा था. पुलिस को उम्मीद है कि इस प्रिंटर से बरामद की गई जानकारी से उन्हें नकली नोट बनाने वाले अन्य लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. 

इस प्रकरण में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से चार आरोपियों को आठ दिन की और तीन आरोपियों को पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है.

यूट्यूब से सीखा था नकली नोट बनाना

बता दें कि 11 नवंबर को पुलिस ने बोरानाडा इंडस्ट्रीयल एरिया में एक मकान से 1.74 करोड़ रुपये की नकली नोट बरामद की थी. इस मकान में रहने वाले संजय शाह को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में संजय ने बताया कि वह यूट्यूब से नकली नोट बनाना सीखा था. उसके साथ ही अन्य लोग भी इस काम में शामिल थे.

Advertisement

एनआइए के अधिकारियों ने ली जानकारी

नकली नोट की इतनी बड़ी खेप से नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी एनआइए के भी होश उड़ गए. जानकारी के अनुसार एनआइए ने पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली है.

Advertisement

मामले की होगी जांच

एसीपी पश्चिम नरेंद्र दायमा ने बताया कि पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव की तरफ से नकली नोट प्रकरण की सही ढंग से जांच हो और कोई खामी ना रहे इसके लिए एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी में एसीपी पश्चिम नरेंद्र दायमा, सरदापुरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा और शास्त्रीनगर थानाधिकारी मोहम्मद सफीक को शामिल किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Yogi Adityanath Barmer Visit: शिव में अपनों से घिरी भाजपा, सिवाना से भीतरघात का खतरा, संजीवनी साबित हो सकता है योगी का दौरा!