
Rajasthan Smuggler Arrested: जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने इस बार एक लाख रुपये के इनामी तस्कर बाड़मेर निवासी हनुमान उर्फ हडिय़ा उर्फ बालाजी को पकड़ा है. आरोपी तस्कर कोटपूतली में उसकी महिला मित्र के घर से दबोचा गया. उसके साथी जालोर निवासी जालाराम को भी जोधपुर आने के दौरान वोल्वो बस से पकड़ लिया गया. आरोपी हनुमान पर पुलिस मुख्यालय ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं तीन साल से वह फरार चल रहा था.
कई राज्यों में करता था तस्करी
जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि हनुमान शातिर तस्कर था. वह उत्तरी पूर्वी राज्यों, बिहार और झारखण्ड से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की सप्लाई करता था. बीते दिनों पकड़ी गई मादक पदार्थों की बड़ी खेप का सोर्स हनुमान ही था. लेकिन वह राजस्थान से बाहर रहता था, पुलिस पिछले करीब साढ़े तीन महीने से इसके पीछे लगी हुई थी.
महिला मित्र को बनाना चाहता था टीचर
जांच में पता चला कि हनुमान की शादी उसकी सहपाठी से हुई थी, लेकिन वह उसको कम पसंद करता था. इसलिए उसने महिला मित्र बना रखी थी जो शोभावतों की ढाणी में रहती थी. उससे हनुमान को 17 महीने की एक पुत्री भी है. वह महिला मित्र को टीचर बनाना चाहता था, हाल ही में उसे कोटपूतली शिफ्ट किया गया. हनुमान अपने साथी जालाराम के साथ जोधपुर के लिए रवाना हुआ लेकिन जयपुर में उतर गया.
वोल्वो बस में सवार होकर आ रहा था जोधपुर
आरोपी का साथी जालाराम बस में बैठकर जोधपुर आ रहा था, तब साइक्लोनर टीम ने बिलाड़ा के पास वोल्वो में सवार होकर उसे पकड़ लिया. जालाराम की निशानदेही पर पुलिस रात को कोटपुतली पहुंची, वहां हनुमान मौजूद था.
शक होने पर हनुमान ने वहां घर की 20 फीट की दीवार से छलांग लगा दी. साइक्लोनर टीम का एक पुलिसकर्मी भी बीस फीट नीचे कूदा. पहले से नीचे खड़े पुलिसकर्मियों ने हनुमान को झाडियों में दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 दिन में खोजा ब्लाइंड मर्डर का आरोपी; पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या