विज्ञापन

दुनियाभर में मशहूर जोधपुर का छित्तर पत्थर, सदियों से लिखी जा रही ये अनोखी कहानी 

Chittar stone: जोधपुरी पत्थर की विशेषता यह है कि इसकी उम्र भी हजारों वर्ष तक की होती है. पानी के संपर्क में आने के बाद भी यह काला नहीं पड़ता. इससे देश और विदेश में कई ऐतिहासिक इमारतें बनाई जा चुकी हैं.

दुनियाभर में मशहूर जोधपुर का छित्तर पत्थर, सदियों से लिखी जा रही ये अनोखी कहानी 
जोधपुरी पत्थर की तस्वीर

Jodhpur Stonepark: रेगिस्तान के शहर जोधपुर को जब भी याद किया जाता है, तो हमारे जेहन में नीले घरों और मेहरानगढ़ किले की शानदार छटा उभर आती है. लेकिन इस शहर की पहचान सिर्फ उसकी खूबसूरती तक ही सीमित नहीं है. जोधपुर अपने छित्तर पत्थर के लिए भी दुनियाभर में मशहूर है. यह पत्थर जोधपुर की धरती से निकलकर देश-विदेश की कई ऐतिहासिक इमारतों को सजा रहा है.

छित्तर पत्थर की कहानी

जोधपुर का स्टोन पार्क इस पत्थर की कहानी का केंद्र है. यह 50 एकड़ में फैला हुआ पार्क, न केवल एक औद्योगिक केंद्र है बल्कि जोधपुरी पत्थर की कला और संस्कृति का भी प्रतीक है. यहां कारीगर पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके पत्थर को नया रूप देते हैं. लेजर मशीनें, 3D स्कैनिंग तकनीकें - ये सब कुछ यहां पत्थर को और भी खूबसूरत बनाने में लगा हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

विश्व पटल पर जोधपुरी पत्थर

जोधपुरी पत्थर की खासियत क्या है? यह हजारों साल तक टिकाऊ रह सकता है, पानी से खराब नहीं होता और बेहद मजबूत होता है. यही कारण है कि इसे देश के नए संसद भवन, अयोध्या के रामलला मंदिर, जोधपुर एम्स, आईआईटी और कई अन्य ऐतिहासिक इमारतों में इस्तेमाल किया गया है. विदेशों में भी अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली जैसे देशों में जोधपुरी पत्थर की काफी मांग है.

एक नई पहचान

स्टोन पार्क के पूर्व अध्यक्ष युधिष्ठिर देवड़ा बताते हैं कि स्टोन पार्क ने जोधपुरी पत्थर उद्योग को एक नई पहचान दी है. पहले जहां पत्थर पर काम करने में काफी समय लगता था, वहीं अब आधुनिक मशीनों की मदद से यह काम बहुत जल्दी हो जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

जोधपुर का गौरव

जोधपुर का छित्तर पत्थर सिर्फ एक पत्थर नहीं है, यह जोधपुर की संस्कृति, इतिहास और कारीगरी का प्रतीक है. यह पत्थर, रेगिस्तान के इस शहर को दुनिया के मानचित्र पर एक विशेष स्थान देता है. और यह कहानी आगे भी लिखी जाएगी, जब नए-नए कारीगर इस पत्थर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मानसून में बच्चों की बीमारियों में हुआ इजाफा, अस्पताल में लगी मरीजों की भीड़

किसान कॉल सेंटर: खेती बाड़ी से जुड़ी किसी भी समस्या का 1 मिनट में होगा समाधान, टोल फ्री नंबर जारी  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गहलोत सरकार में तहसील स्तर के क्षेत्र घोषित हुए जिले, बीजेपी मंत्री बोले- मापदंड पर 17 जिलों में से केवल 5-6
दुनियाभर में मशहूर जोधपुर का छित्तर पत्थर, सदियों से लिखी जा रही ये अनोखी कहानी 
Anupgarh elderly woman declared dead 8 months ago, her pension was stopped, she started crying
Next Article
बुजुर्ग महिला को 8 महीने पहले घोषित कर दिया मृत, पेंशन रुकी तो फूट-फूट कर रोने लगी
Close