Rajasthan News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह परिवार और रिश्तेदारों के साथ इन दिनों जोधपुर में हैं, क्योंकि उनके बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी गुरुवार को लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ उम्मेद भवन पैलेस में होगी. शिवराज सिंह के परिवार ने मंगलवार रात 12 बजे यहां उनके जन्मदिन का केक काटकर शादी की रस्मों को शुरू किया. देर रात शिवराज और अनुपम बंसल के परिवार ने उम्मेद भवन पैलेस में साथ डिनर किया और शिवराज का बर्थ डे केक काटा गया.
इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने कुछ गेम भी साथ खेले और मिलकर डांस भी किया. महंगी, संगीत के आयोजन बुधवार को हुए. इस शादी में गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल सहित कई मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के राज्यपाल, राजनेता और उद्योगपति जोधपुर पहुंचेंगे.
हाथों में रचाई मेहंदी, शाम को सजी संगीत महफिल
कार्तिकेय-अमानत के विवाह समारोह में बुधवार को मेहंदी का कार्यक्रम हुआ. मेहंदी में गीत-संगीत के बीच कार्तिकेय और अमानत ने डांस किया. इस दौरान दोनों परिवार की महिलाओं और रिश्तेदारों ने भी अपने हाथों में मेहंदी रचाई, दोनों पक्षों ने डांस किया. शाम को भव्य उम्मेद भवन के पार्श्व में संगीत की महफिल सजी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ परिजनों और रिश्तेदारों ने बॉलीवुड गीतों पर डांस किया.
माखनिया लस्सी के साथ मेहमानों का स्वागत
शादी में शामिल होने देश के कई दिग्गज राजनेता, उद्योगपति भी जोधपुर पहुंच रहे हैं. दोपहर में MP के पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, प्रभुराम चौधरी भी परिवार के साथ आए हैं. वर-वधू के फेरे करवाने वाले पंडित विष्णु राजौरिया भी पहुंचे हैं.
मेहमानों का एयरपोर्ट पर मारवाड़ की प्रसिद्ध माखनिया लस्सी और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया है. इससे पहले मंगलवार को उद्योगपति अरुण नायर सहित अन्य मेहमान जोधपुर पहुंचे थे. मेहमानों के लिए होटल आईटीसी वेलकम, होटल रेडिसन और अजीत भवन में ठहरने का इंतजाम किया हैं.
4-5 चार्टर विमान से आएंगे मेहमान
जोधपुर एयरपोर्ट पर नियमित फ्लाइट्स के साथ-साथ 4-5 चार्टर विमान से कल भी मेहमान आएंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्रसिंह शेखावत, जनरल वीके सिंह, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित देश व प्रदेश के कई अन्य मंत्री भी शादी समारोह में शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें- क्या करते हैं शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय और बहू अमानत जिनकी जोधपुर में है शादी