
Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर शहर एक हाई प्रोफाइल शादी के लिए सुर्खियों में है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान गुरुवार (6 मार्च) को विवाह बंधन में बंधेंगे. पूरा चौहान परिवार शादी के लिए दो दिन पहले ही जोधपुर पहुंच चुका है. यह विवाह जोधपुर के शाही उम्मेद भवन पैलेस में होगा. कार्तिकेय की जीवनसंगिनी अमानत बंसल (Amanat Bansal) होंगी. कार्तिकेय सिंह और अमानत बंसल की सगाई पिछले साल 17 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी. शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल के जंबूरी मैदान में रिसेप्शन होगा. इसके बाद 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में भी एक रिसेप्शन होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत देशभर की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी.

Photo Credit: ruchita_izzhaar (Instagram)
कौन हैं अमानत बंसल
कार्तिकेय चौहान की शादी बंसल परिवार में हो रही है. अमानत के पिता अनुपम बंसल एक व्यवसायी हैं जो जूतों की मशहूर कंपनी लिबर्टी के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर हैं. अमानत की मां रुचिता बंसल भी बिजनेस से जुड़ी हैं और इज़हार नामक एक संस्था चलाती हैं.
अमानत बंसल ने ब्रिटेन की प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है. वर्ष 2021 में फ़ोर्ब्स इंडिया ने उन्हें नेक्स्टजेन एंट्रप्रेन्योर के तौर पर पहचान दी थी.
कार्तिकेय चौहान क्या करते हैं
शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं - कुणाल सिंह चौहान और कार्तिकेय सिंह चौहान. छोटे बेटे कुणाल चौहान की शादी पिछले महीने 14 फरवरी को रिद्धि चौहान से हुई थी जो उनके साथ अमेरिका में पढ़ाई करती थीं.
कार्तिकेय चौहान ने भी अमेरिका में पढ़ाई की है. उन्होंने वर्ष 2022 में पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त की है. वह राजनीति में दिलचस्पी लेते हैं. फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल में वह खुद को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताते हैं.

Photo Credit: @ChouhanShivraj
पिछले वर्ष शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट से लोकसभा चुनाव जीत केंद्रीय राजनीति में वापसी की थी. उनकी जीत के बाद उनकी विधानसभा सीट बुधनी के उपचुनाव के दौरान कार्तिकेय के उम्मीदवार बनने की चर्चा हुई थी. हालांकि पार्टी ने वहां से रमाकांत भार्गव को उतारा जिन्होंने पिछले साल नवंबर में हुए उपचुनाव में कांटे की टक्कर में कांग्रेस से 13 हजार वोटों से जीत पाई. शिवराज सिंह चौहान ने 2023 में इस सीट से 1 लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी.
कार्तिकेय चौहान की पहचान एक उद्यमी की भी है. उन्होंने वर्ष 2017 में भोपाल में फूलों की एक दुकान खोली थी. उस समय उनके पिता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. इस दुकान पर शिवराज चौहान के विदिशा स्थित फॉर्म हाउस पर उगे खास फूलों की बिक्री होती थी.
ये भी पढ़ें-:
बेटे की शादी के लिए राजस्थान पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, जोधपुर में शादी को लेकर क्या बोले कार्तिकेय