Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार की दो साल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ी है.
चुनावी संकल्प पत्र के लगभग 70 प्रतिशत वादों को जमीन पर उतार दिया गया है. पटेल ने याद दिलाया कि 3 दिसंबर 2023 को जनता ने सेवा का अवसर दिया. 12 दिसंबर को विधायक दल ने नेता चुना और 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने शपथ ली. तब से "कहेंगे वही करेंगे वही" का मंत्र अपनाया गया है.
पेयजल संकट पर ऐतिहासिक कदम
मंत्री ने जल समस्या के स्थायी हल पर जोर दिया. यमुना जल समझौता और ईआरसीपी जैसी बड़ी योजनाओं में तेजी आई है. "कर्मभूमि से जन्मभूमि" अभियान से भूजल स्तर बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं. पिछले सालों में भगवान की मेहर से बांध पानी से लबालब भरे जिससे जल संकट कम हुआ और फसलें लहलहाईं.
ऊर्जा क्षेत्र में नई ऊंचाइयां
ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान सूर्य ऊर्जा उत्पादन में देश का लीडर बन रहा है. पहली बार अजमेर और जयपुर डिस्कॉम लाभ में आए हैं. जोधपुर डिस्कॉम भी जल्द मुनाफे की राह पर है. रोडवेज और परिवहन निगम घाटे से बाहर निकल रहे हैं.
सड़क नेटवर्क में देश का सिरमौर
सड़कों के मामले में राजस्थान पूरे भारत में अव्वल है. केंद्र के सहयोग से बड़े हाईवे और फ्रंटियर कॉरिडोर पर काम तेज है. मुंबई-दिल्ली कॉरिडोर और भारतमाला योजना के डीपीआर जुड़ने से कांडला अहमदाबाद और दिल्ली की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.
शिक्षा स्वास्थ्य में शानदार प्रदर्शनशिक्षा चिकित्सा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़ी सफलताएं मिली हैं. देश के विकास पैमानों में राजस्थान 23 में से 11 पर पहले 9 पर दूसरे और 3-4 पर तीसरे स्थान पर है. जनवरी के आखिरी हफ्ते में विधानसभा का बजट सत्र ऐतिहासिक होगा. पटेल ने विपक्ष से अपील की कि हंगामा छोड़कर विकास पर सकारात्मक चर्चा करें कमियां बताएं और सुझाव दें.
भ्रष्टाचार पर सख्त रवैया
तीन विधायकों के स्टिंग मामले पर पटेल ने अफसोस जताया. यह सभी के लिए दुखद है. जनप्रतिनिधियों पर ऐसे आरोप नहीं लगने चाहिए. पार्टी संगठन अनुशासन समिति और विधानसभा की सदाचार समिति जांच कर रही है. जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस रखते हैं. जरूरत पड़ी तो सख्त कदम उठाए जाएंगे. पिछले दो सालों में किसी मंत्री के आचरण पर कोई शक नहीं हुआ. सरकार पारदर्शी और जवाबदेह बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें- दौसा की राजनीति में एक मुलाकात से आया भूचाल, सांसद के घर पहुंचे वसुंधरा राज में मंत्री रहे वीरेंद्र मीणा