Rajasthan: कांवड़ लेने गए पति का मेहंदी रचाए पत्नी कर रही थी इंतजार, तभी आ गई मौत की खबर

Alwar: बिचगाव गांव में शोभा यात्रा के दौरान हादसा हो गया. इसमें गांव के ही दो युवक गोपाल और सुरेश की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kanwar yatra 2025: अलवर के लक्ष्मणगढ़ के बिचगांव में कावड़ शोभा यात्रा के दौरान करंट फैलने से दो कावड़ियों की मौत हो गई. इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद पूरे गांव में चूल्हा नहीं जला. लोग दिनभर भूखेप्यासे रहे. इस सब के बीच गांव में रहने वाली टीना पर दुखों का पहाड़ टूट गया. शादी के 4 महीने में ही टीना का सुहाग उजड़ गया. पति कावड़ लेने गया था और गांव में उत्सव की तैयारी चल रही थी. पति पत्नी को साथ मिलकर कावड़ चढ़ाने थी और उसके बाद गांव में हवन करना था. लेकिन एक हादसे ने गांव में उत्सव जैसे माहौल को मातम में बदल दिया.

11,000 केवी की लाइन से टकरा गया रथ

बिचगाव गांव में कावड़ियों की शोभा यात्रा के दौरान अचानक 11 हजार केवी की विद्युत लाइन रथ से छूने से करंट फैल गया था. इसमें गांव के ही दो युवक की मौत हो गई. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. करंट फैलने के बाद लोग ताश के पत्ते की तरह जमीन पर गिरने लगे और शोभायात्रा की वीडियो बना रहे लोगों के मोबाइल में यह पूरा मंजर कैद हो गया.

Advertisement

मंदिर में इंतजार कर रही थी टीना

टीना अपने परिवार के साथ गोपाल का मंदिर में इंतजार कर रही थी और इसी दौरान फोन पर करंट फैलने की सूचना मिली. इसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल के लिए दौड़े. वहां दर्जनों लोग जमीन पर पड़े हुए थे. घायलों को वाहनों से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. चारों तरफ भगदड़ का माहौल था. यह देखकर टीना बेहोश हो गई और जमीन पर गिर गई.

Advertisement

हादसे में बिखर गए कई परिवार

गोपाल की मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया. इस हादसे में मृतक सुरेश का परिवार सदमा में है. घर में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है. सुरेश मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता था. उसकी मौत के बाद परिवार और उसके 3 बच्चों के लिए परेशानी बढ़ गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः रेप केस में 53 साल का दोषी जाएगा बाल सुधार गृह, सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला पलटा

Topics mentioned in this article