Tejasswi Karan Wedding: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी के मेन्यू में क्या होगा खास? अभिनेता ने खुद दिया सवाल का जवाब

करण और तेजस्वी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जैसा कि तेजस्वी की मां ने हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में पुष्टि की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करण कुंद्रा ने शादी में खाने के मेन्यू को लेकर खुलासा किया है.

Tejasswi Prakash Karan Kundrra Wedding: अभिनेता करण कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश के साथ अपनी शादी को लेकर कई जानकारी भी शेयर की हैं. जब उनसे उनकी शादी के मेन्यू के बारे में पूछा गया, तो करण ने खाने के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए कहा, 'मैं खाने का बड़ा शौकीन हूं. लेकिन जब शादी के खाने की बात आती है, तो मैं इसे प्रोफेशनल्स पर छोड़ना पसंद करूंगा.'

एक पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए करण ने ​​शादी की क्या योजना है इस पर मजाकिया अंदाज में बताया, 'मुझे लगता है कि वह एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) था. मुझे लगता है कि जब समय आएगा, तो मैं इसके बारे में सोचना शुरू कर दूंगा. मैं यह भी विचार करूंगा कि शादी का आयोजन बड़े या फिर छोटे पैमाने पर होगा.'

करण ने की तेजस्वी के खाने की तारीफ

करण ने बताया कि तेजस्वी अक्सर उनके लिए खाना बनाती हैं और यह उनके लिए खास है. कल भी तेजस्वी ने कुछ प्रयोग किया और मैंने उसे खाया, मुझे उनका बनाया खाना बहुत पसंद आया.'

तेजस्वी की मां ने की थी शादी की पुष्टि

करण और तेजस्वी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जैसा कि तेजस्वी की मां ने हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक एपिसोड में पुष्टि की थी. जब फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा, दोनों की शादी कब होगी? तो उन्होंने उत्साह से जवाब दिया, इसी साल शादी हो जाएगी.

Advertisement

'मुझे कोर्ट मैरिज से कोई दिक्कत नहीं'

मां की इस घोषणा से तेजस्वी शर्म से लाल हो गईं और शर्माते हुए बोलीं ऐसी कोई बात नहीं है. भले ही तेजस्वी ने इनकार किया हो, लेकिन हाल ही में तेजस्वी ने शादी को लेकर एक बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा, 'मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती. मुझे सामान्य कोर्ट मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे.'

रियलिटी शो में किया था प्रपोज

बता दें, करण और तेजस्वी की मुलाकात ‘बिग बॉस 15' में हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गया. रियलिटी शो के क्रिसमस स्पेशल वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, करण ने तेजस्वी प्रकाश को लाल गुलाब देकर प्रपोज किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Jolly LLB 3 की रिलीज डेट आई सामने, अजमेर की असली अदालत में की गई है फिल्म की शूटिंग