
Jolly LLB 3 Release Date: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिलीज डेट का खुलासा किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और सुशील पांडे इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
19 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर होगी रिलीज
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी एक पोस्ट में लिखा, "#Xclusiv... अक्षय कुमार - अरशद वारसी: 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज डेट पक्की... #Viacom18Studios ने 19 सितंबर, 2025 को आने वाली #JollyLLB3 के लिए तारीख तय की है, जो इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म है. अक्षय कुमार [जॉली मिश्रा के रूप में] और अरशद वारसी [जॉली त्यागी के रूप में] निर्देशक... #SubhashKapoor.
अजमेर में पूरी हुई Jolly LLB 3 की शूटिंग
बता दें कि इस फिल्म को लेकर अक्षय और अरशद ने जॉली 'एलएलबी 3' की राजस्थान शूटिंग पूरी कर ली है। इसका एक बड़ा हिस्सा राजस्थान के अजमेर में शूट किया गया है. जिसका विडियो भी अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अरशद के साथ 'जॉली एलएलबी 3' के सेट से शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा यह शेड्यूल पूरा हो गया! जैसा कि आप देख सकते हैं कि दोनों जॉली ने राजस्थान में खूब मौज-मस्ती की.#JollyLLB3"
सुपरहिट रहा था पहला और दूसरा पार्ट
डायरेक्टर सुभाष कपूर ने साल 2013 में फिल्म 'जॉली एलएलबी' नाम की फिल्म रिलीज की थी. इस फिल्म में अरशद वारसी ने बतौर हीरो और बमन ईरानी ने नेगेटिव किरदार निभाया था.अरशद के साथ इस फिल्म में अमृता अरोड़ा लीड हीरोइन के तौर पर नजर आई थीं. इसमें जज का किरदार सौरभ शुक्ला ने प्ले किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसके हिट होने के बाद मेकर्स ने 'जॉली एलएलबी-2' बनाई जो 2017 में रिलीज हुई. इस फिल्म में अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार और अमृता अरोड़ा की जगह हुमा कुरेशी को लीड रोल में लिया गया. हालांकि सौरभ शुक्ला का किरदार नहीं बदला लेकिन वकील के तौर पर नया चेहरा अनु कपूर का दिखा. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसके बाद अब इसकी तीसरी फिल्म पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इसके बाद अब इसकी तीसरी फिल्म पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की बेटी ने रचा इतिहास, जीता मिस कॉस्मो 2025 का ताज; पूरे देश से चुनकर आई 7 प्रतिभागियों को हराया
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.