
Miss Cosmo 2025: राजस्थान के झीलों की नगर उदयपुर की बेटी ने इतिहास रच दिया है. विप्रा मेहता 'लिवा मिस दीवा' प्रतियोगिता में जीतकर 'मिस कॉस्मो' की विजेता बनी है. करीब 3 महीने पहले इस शो का ऑडिशन पूरे भारत में चालू हुआ था. जिसके बाद विप्रा मेहता ने भी अलग-अलग कैटेगिरी में ऑडिशन दिया था. वह ऑडिशन देती रही और जीतती रही.
इस लंबे सफर के बाद वह अंतिम पड़ाव पहुंची. इस आखिरी पड़ाव के लिए पूरे भारत से 8 प्रतिभागियों का चयन हुआ था जिसमें विप्रा भी शामिल थी.
फाइनल में पूरे देश से पहुंची 8 लड़कियां
इस शो का फाइनल मुंबई के ललित होटल में हुआ. जिसमें 10 दिन तक रोज अलग-अलग कैटेगिरी में प्रतिभागियों को सिखाया गया. प्रतियोगिता का फाइनल 7 मार्च को हुआ. जिसमें 8 लड़कियां में विप्रा मेहता फाइनल 'मिस कॉस्मो' की विजेता बनी और जल्दी ही वो भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
इससे पहले भी जीत चुकी है कई खिताब
विप्रा मेहता उससे पहले भी मिस यूनिवर्सल ग्रांड इंडिया, एलीट मिस राजस्थान, KITT लिटिल मिस इंडिया जैसी अनेको प्रतियोगिता जीत चुकी हैं. इसके साथ ही विप्रा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है.

खिताब जीतने के दौरान विप्रा मेहता.
पांच साल की उम्र से कर रही हैं एक्टिंग
लेकसिटी उदयपुर की प्रतिभाशाली मॉडल विप्रा मेहता पांच साल की उम्र से ही एक्टिंग कर रहीं हैं, अब पहली बार फाइनल में पहुंची और खिताब भी जीता. विप्रा 5 साल की उम्र में राजस्थानी मूवी में काम किया था और अब तक कई राजस्थानी फिल्म और एड में अभिनय कर चुकी हैं.

खिताब जीतने के दौरान विप्रा मेहता.
यह भी पढ़ें-
उदयपुर की बेटी विप्रा मेहता ने अपने नाम किया मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया 2023 का खिताब
जयपुर में IIFA का जश्न शुरू, करीना ने शाहिद कपूर को लगाया गले; एक दूसरे से काफी देर करते रहे बात