14 महीने बाद परिवार वालों से मिली गायब हुई बच्ची, मां-बाप के छलक आए आंसू

11 Year Old Missing Girl: 14 महीने पहले घर से गायब हुई बच्ची एक गांव में सड़क किनारे मिली और वह अपने घर का पता नहीं बता पा रही थी. मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने लड़की को उसके घर पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: करौली जिले के मासलपुर थाना से 14 महीने पहले गुम हुई नाबालिग को भरतपुर मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम वापस लाने में सफलता प्राप्त की. नाबालिग बच्ची करीब सालभर बाद अपने मां-बाप से एक बार फिर मिल सकी. भरतपुर मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम ने 21 मार्च को सौंप दिया. हालांकि बच्ची 29 फरवरी 2024 से ही भरतपुर पुलिस के संरक्षण में थी. बच्ची ने पुलिस को 19 मार्च 2025 को उसने बालिका गृह में अपने गांव के आस पास का पता बताया. 

राजकीय बालिक गृह में दाखिल थी बच्ची

हेड कांस्टेबल पूरन सिंह ने बताया कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट को सूचना मिली कि एक नाबालिग जिसकी उम्र 10 से 11 साल है, जो कुछ बताने में असमर्थ है वह लुलहरा गांव के सड़क किनारे बैठी हुई थी. पुलिस को यह पता नहीं चल पा रहा था कि वह कहां की है और यहां कैसे पहुंची.

Advertisement

नाबालिग को लखनपुर थाना और मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा चाइल्ड लाइन भरतपुर को सौंप दिया गया. चाइल्ड लाइन को हिदायत दी कि इस नाबालिग की अग्रिम कार्यवाही के लिए बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर राजकीय बालिका गृह में दाखिल करवाया जाए.

Advertisement

बच्ची को उसके घर पहुंचाने में जुटा प्रशासन

मानव तस्करी विरोधी यूनिट के हेड कांस्टेबल पूरन चंद और महिला कांस्टेबल ममता देवी ने जब बालिका से मिलने के लिए राजकीय बालिका गृह में गए तो बालिका ने दोनों से पूछा अंकल मेरे घर का पता लग गया क्या? हेड कांस्टेबल पूरन सिंह ने बालिका से बातचीत की, बालिका ने कहा कि मुझे गांव का नाम याद नहीं है लेकिन मेरा गांव हिंडौन के पास है.

Advertisement

बालिका की जानकारी करौली मानव तस्करी विरोधी यूनिट को भेजी गई. इन्होंने बालिका के बारे में पूरी जानकारी बालिका करौली जिले के मासलपुर थाने की  29 फरवरी  2024 गुमशुदा है. बालिका के परिजनों को जानकारी दी गई और बालिका के परिजनों के साथ भरतपुर पहुंचे. बाल कल्याण समिति में बालिका से मिलकर मां-बाप भावुक हो गए.

14 महीने पहले गायब हुई थी बच्ची

नाबालिग के पिता ने बताया कि बच्ची 14 माह पहले घर से गायब हो गई थी. मासलपुर थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई. हमारे साथ पुलिस ने बच्ची को हर जगह तलाशा लेकिन कही नहीं मिली. भरतपुर मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम की वजह से हमारी बच्ची हम लोगों को दुबारा मिली है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Water Crisis: 133 गांव के 348 ढाणियों में पेयजल संकट, क्या है जलदाय विभाग का प्लान

Topics mentioned in this article