करौली जगदीश धाम के बसंत पंचमी मेले में सीएम भजनलाल शर्मा ने की शिरकत, बोले-  केंद्र ने बजट में किसानों को दी सौगात

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को करौली जिले के नादौती तहसील के कैमरी गांव स्थित जगदीश धाम पर आयोजित होने वाले बसंत पंचमी मेले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट में कई सौगात किसानों को दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान में करौली जिले के नादौती तहसील के कैमरी गांव स्थित जगदीश धाम पर आयोजित होने वाले बसंत पंचमी मेले में प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने शिरकत की. इस दौरान सीएम ने भगवान जगदीश के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की मनौती मांगी. साथ ही एक किसान सम्मेलन को भी संबोधित किया.

इस दौरान प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी सहित कई भाजपाई नेता जनप्रतिनिधि, जगदीश धाम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी और गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे.

केंद्र ने बजट में किसानों को दी सौगात

इस दौरान जगदीश धाम मंदिर कमेटी द्वारा भगवान का दुपट्टा और प्रसाद भेंट कर सीएम का स्वागत किया. किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट में कई सौगात किसानों को दी है.

सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख करने के साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी कई उपाय किए है. केंद्रीय बजट में आम जनता को करों में बड़ी राहत दी गई है.

Advertisement

किसी ने पहने नहीं ली किसानों की सुध

इस दौरान सीएम ने बिना किसी का नाम लेते हुए विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसी ने पहले किसानों की सुध नहीं ली. जिसके चलते आज किसान बेहाल है. भाजपा सरकार ने हमेशा किसान, युवा, महिला और आम आदमी के हित में काम किया है. भाजपा नीति केंद्र सरकार ने नए बजट में किसानों की आय को बढ़ाने और कल्याण के लिए काम किया है. 

इस दौरान सीएम ने कैमरी गांव में बालिका आवासीय विद्यालय खोलने, पशु चिकित्सालय की घोषणा की. साथ ही कृष्ण गमन पथ से कैमरी के जगदीश जाम धाम को जोड़ने और विकास कार्य करने की भी घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में और केंद्र में भाजपा सरकार लगातार देश और प्रदेश को आगे ले जाने की दिशा में कार्य कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला अंडर 19 टीम को CM भजनलाल ने दी बधाई, बोले- युवाओं और महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत