
Under-19 T20 Women World Cup: भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर अंडर-19 टी-20 विश्व कप का खिताब जीता. महिला खिलाड़ियों के इस कौशल को देखने के बाद राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया हेंडल (X) ट्वीट करके महिला खिलाड़ियों को बधाई दी है.
'युवाओं और महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत'
सीएम भजनलाल ने लिखा कि अंडर-19 टी-20 महिला विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर विश्व विजेता बनने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की समस्त खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! यह गौरवपूर्ण उपलब्धि न केवल राष्ट्र के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है,
अपितु देश के असंख्य युवाओं एवं महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी सिद्ध होगी. आपकी इस जीत ने भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है. हमे आप पर गर्व है। जय हिंद!
अंडर-19 टी-20 महिला विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर विश्व विजेता बनने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की समस्त खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 2, 2025
यह गौरवपूर्ण उपलब्धि न केवल राष्ट्र के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है, अपितु देश के असंख्य… pic.twitter.com/6V093xsKlo
एक विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य
इस रोमांचक टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम (अंडर 19) ने अपने सभी 7 मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की. उन्होंने विजयी अभियान जारी को रखते हुए फाइनल मैच 9 विकेट से जीता. साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 82 रनों पर सिमट गई. जिसके जबाब में भारत ने यह लक्ष्य एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दिखाया दम
इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला खिलाड़ी गेंदबाजी गोंगाडी त्रिशा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए. जिसके साथ ही गेंदबाज वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसौदिया को 2 -2 विकेट मिला था. वहीं, बल्लेबाजी में भारत की ओर से गोंगाडी त्रिशा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 44 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की सानिका चालके ने (26 नाबाद) रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- U19 World Cup: साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, दूसरी बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप