करौली में हैरान करने वाली घटना, बाथरूम में मिली लावारिस नवजात बच्ची; पुलिस जांच में जुटी

राजस्थान के करौली जिले में एक घर के बाहर बने बाथरूम में लावारिस नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया और बाल कल्याण समिति ने देखभाल की जिम्मेदारी संभाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाथरूम में मिली नवजात बच्ची.

Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में हिंडौन सिटी के बरगमा रोड पर शनिवार की सुबह एक हैरान करने वाली घटना हुई. एक मकान के बाहर बने बाथरूम में नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोग स्तब्ध रह गए. यह बच्ची लावारिस हालत में मिली थी जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. स्थानीय निवासी विष्णु चंद के घर में यह वाकया हुआ जहां परिवार के सदस्यों को अचानक इसकी खबर लगी.

परिवार की गवाही और शुरुआती पता

घर की महिला गीता देवी ने बताया कि वह सुबह साढ़े सात बजे मंदिर से घर लौटीं तो बाथरूम से बच्चे के रोने की आवाज आई. उन्होंने तुरंत परिवार के अन्य लोगों को बुलाया. सबने मिलकर देखा तो बाथरूम के एक कोने में नवजात बच्ची पड़ी हुई थी.

गीता देवी का कहना है कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर की चारदीवारी कूदकर अंदर आया और बच्ची को वहां छोड़ गया. उस वक्त घरवाले कमरों में थे इसलिए किसी को भनक तक नहीं लगी. यह सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

कोतवाली थाने के प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे सूचना मिलते ही एएसआई दिनेश चंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्ची को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही बच्ची को करौली जिला बाल कल्याण समिति के हवाले करने की प्रक्रिया भी चालू कर दी गई है.

Advertisement

अस्पताल में बच्ची की देखभाल

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता ने कहा कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. उसका वजन एक किलो आठ सौ ग्राम है और उसे स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में रखा गया है. यहां डॉक्टरों की टीम उसकी अच्छी देखभाल कर रही है. बाल कल्याण समिति की सदस्य फरीदा बानो भी अस्पताल पहुंचीं और बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की. यह कदम बच्ची के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उठाया गया है. 

जांच में नए सुराग की तलाश

पुलिस प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि बच्ची को लावारिस छोड़ने वाले की तलाश जारी है. आसपास के इलाकों में पूछताछ हो रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Saras Ghee Price: राजस्थान में सरस घी हुआ महंगा, जानें कितने रुपये प्रति किलो बढ़े दाम