करौली में दर्दनाक हादसा, वैन और पिकअप की जोरदार टक्कर; चार महिलाओं की मौत 

राजस्थान के करौली जिले में करौली-हिंडौन मार्ग पर एक वैन और ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप की टक्कर में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए. मामले की पुलिस जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करौली सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया. करौली-हिंडौन मार्ग पर गुडला गांव के पास रैमजा की बगीची के नजदीक एक वैन और ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से भरी पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी लोग मांची गांव से तीये की बैठक में शामिल होकर बेड़ा बनकी गांव लौट रहे थे.

मृतकों और घायलों की पहचान

हादसे में गुड्डी (30), कमला (45), मछला (45) और शकुंतला (60), सभी मूड़िया का पुरा की निवासी, की मौके पर मौत हो गई. घायलों में विमला (45), माया (45), पूनी (50), रामदयाल (50), पिंकी (30), देव (70) और चालक दरब सिंह (45) शामिल हैं. दरब सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर किया गया है. रेखा (25), उनकी बेटियां आशु (4) और अनुष्का (2) को मामूली चोटें आई हैं.

पुलिस और स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता

हादसे की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली, शहर कोतवाली, पांचना और मासलपुर चुंगी पुलिस चौकी की टीमें मौके पर पहुंचीं. ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर घायलों को निजी वाहनों से करौली जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पीएमओ रामकेश मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

क्षेत्र में शोक की लहर

इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया. हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए. यह दुखद घटना स्थानीय लोगों के लिए गहरा आघात है, और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें- झालावाड़ हादसे पर सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतक के परिवारों को 10-10 लाख रुपये