Kota Bulldozer Action: राजस्थान के कोटा जिले में कांग्रेस नेता अमीन पठान के अवैध कब्जे पर शनिवार को बुलडोजर चलवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार कोटा में कांग्रेस नेता आमीन पठान की अनंतपुरा क्रिकेट अकादमी अवैध कब्जा कर बनाया गया था. जिसपर शनिवार को कोटा विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर पीला पंजा चलाकर बड़ी कार्रवाई की. कोटा विकास प्राधिकरण, नगर निगम, वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आज खसरा नम्बर 218 पर बनी हुई क्रिकेट अकादमी को अतिक्रमण मुक्त कराया. बताया गया कि करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर यह अकादमी बनी हुई थी.
क्रिकेट मैदान के साथ-साथ कमरे भी बना रखे थे
इस जमीन पर क्रिकेट मैदान के साथ कमरे भी बना रखे थे, जिसे जेसीबी की सहायता से जमीदोंज किया गया. अकादमी के चारों तरफ बनी हुई दीवारों को भी जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया. कुछ दिन पहले भी वन विभाग द्वारा इस अकादमी पर कार्रवाई करके पौधारोपण किया गया था और आज एक बार फिर पीला पंजा चलाकर इस जमीन को कोटा विकास प्राधिकरण ने अपने कब्जे में लिया.
हंगामे की आशंका के कारण जवानों की थी तैनाती
अब इसमें उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आगे की योजना बनाई जाएगी. कार्रवाई के दौरान डीएसपी लोकेंद्र पालीवाल, तरूंक कांत सोमानी, विज्ञान नगर और अनंतपुरा थाने के थानाधिकारी के साथ कोटा विकास प्राधिकरण और नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता और भारी भरकम पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा. हंगामे की आशंका को देखते हुए गली-गली में जवानों को तैनात किया गया और छतों पर से भी निगाह रखी गई . इस दौरान पूरी कार्रवाई पर ड्रोन से नज़र रखी गई और वीडियो ग्राफी भी करवाई गई.
यह भी पढ़ें - Rajasthan: कांग्रेस नेता अमीन पठान और ASP पर मुकदमा, जानें पूरा मामला