Rajasthan: कांग्रेस नेता अमीन पठान के खिलाफ कोटा नयापुरा थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. जयपुर एसडीआरएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश पाल पर भी अलग मामले में धमकी देने का मुकदमा हुआ है. पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है. दोनों ही अभी कोटा में मौजूद नहीं हैं.
दो अलग-अलग मामले में मुकदमा
नयापुरा थाना अधिकारी लक्ष्मी चंद वर्मा ने बताया कि पहला मुकदमा 5 नवंबर को दर्ज हुआ है, जिसमें मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी है. इसके अलावा एएसपी राकेश पाल भी आरोपी हैं. दूसरा मुकदमा 6 नवंबर को दर्ज हुआ है. सना, अर्जुन और अन्य के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीन पठान आरोपी हैं. दोनों की मामलों में पुलिस जांच कर रही है.
अमीन और उनके साथियाें पर मुकदमा
प्रदेश कांग्रेस महासचिव और पूर्व आरसीए उपाध्यक्ष अमीन पठान के खिलाफ कोटा में एक और एफआईआर दर्ज हुई है. क्रिकेट संघ से जुड़े दिव्या प्रताप हाडा ने नयापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें कहा है कि अमीन पठान और उसके साथियों ने मिलकर जान से मारने की धमकी दी. अमीन पठान के साथी सना और अन्य ने नयापुरा जेके पवेलियन में आकर जान से मारने की धमकी दी. नयापुरा पुलिस ने अमीन पठान, सना और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. क्रिकेट संघ चुनाव से जुड़ा यह मामला बताया जा रहा है.
अश्वनी गोल्डी को मोहम्मद शफी के जरिए धमकाया
आरपीएस अधिकारी राकेश पाल सिंह के खिलाफ कोटा में एफआईआर दर्ज हुई है. आईपीएस अधिकारी राकेश पाल सिंह अभी एसडीआरएफ में डिप्टी कमांडेंट है. राकेश पाल सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कोटा में अश्वनी गोल्डी नाम के व्यक्ति को मोहम्मद शफी के जरिए धमकाया. अश्विनी गोल्डी कुन्हाड़ी क्षेत्र का रहने वाला है, जो नयापुरा सीवी गार्डन में मॉर्निंग वॉक पर गया था इस दौरान आकाशवाणी कॉलोनी निवासी मोहम्मद शफी ने गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी और धमकाते समय राकेश पाल सिंह का नाम भी लिया. नयापुरा थाना पुलिस ने राकेश पाल सिंह और मोहम्मद शफी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.