Khatushyamji Arti Timings: राजस्थान के सीकर का सबसे मशहूर धार्मिक स्थल खाटूश्याम आज के समय में भक्ति और आस्था का नया केंद्र बनकर उभर रहा है. हर दिन हज़ारों भक्त बाबा श्याम के दरबार में आते हैं और उन्हें अपने दिल की बात उन्हें बताते हैं.ऐसे में बाबा के दरबार में भक्तों की संख्या सबसे ज़्यादा मंगला आरती के समय देखी जाती है. लेकिन सीकर में लगातार बढ़ रही ठंड से बाबा श्याम भी अछूते नहीं रहे हैं. लगातार गिरते तापमान को देखते हुए खाटूश्याम मंदिर के भक्तों के लिए बाबा श्याम के दर्शन को लेकर सूचना जारी की गई है.
खाटूश्याम जी मंदिर में होती है पांच बार आरती
विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में दिन में पांच बार आरती की जाती है. बाबा श्याम की श्रृंगार और संध्या आरती बहुत खास होती है क्योंकि इस आरती के दौरान बाबा श्याम अपना श्रृंगार बदलते हैं. जारी जानकारी के अनुसार, श्री श्याम मंदिर समिति के अनुसार, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष से पौष कृष्ण पक्ष की शुरुआत होने के कारण आज यानी शुक्रवार से बाबा श्याम की मंगला आरती के साथ श्रृंगार, संध्या और शयन आरती का समय बदल गया है.
बाबा श्याम की आरतियों का बदला समय
Photo Credit: Social Media X
बाबा श्याम की नई आरती का समय
गर्मियों में बाबा श्याम के दर्शन सुबह 4:30 बजे मंगला आरती से शुरू होते थे, जबकि अब सर्दियों में यह समय बदलकर 5:30 बजे कर दिया गया है. इसके साथ ही सुबह की श्रृंगार आरती सुबह 8:00 बजे, भोग आरती दोपहर 12:30 बजे अपने तय समय पर होगी. शाम की आरती शाम 6:30 बजे और शयन आरती रात 9 बजे होगी. इस जानकारी के बाद मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार श्याम दर्शन के लिए मंदिर आएं ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें: बाबा खाटूश्यामजी को लगेगा खीर-चूरमे का भोग, रींगस रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़