विज्ञापन

खाटूश्‍यामजी के भक्‍तों के ल‍िए व‍िशेष खबर, दर्शन करने जाने से पहले जान लें जरूरी बात

दीपावली की तैयार‍ियों की वजह से 20 घंटे खाटूश्‍यामजी के दर्शन नहीं हो सकेंगे. मंद‍िर के पट 12 अक्‍टूबर रात 10 बजे से बंद हो जाएंगे.

खाटूश्‍यामजी के भक्‍तों के ल‍िए व‍िशेष खबर, दर्शन करने जाने से पहले जान लें जरूरी बात
बाबा खाटूश्यामजी.

खाटूश्‍यामजी के 20 घंटे दर्शन नहीं हो सकेंगे. 12 अक्‍टूबर रात 10 सुबह से 13 अक्‍टूबर शाम 6 बजे तक पट बंद रहेंगे. श्रीश्‍याम मंद‍िर कमेटी ने आम लोगों के दर्शन के ल‍िए रोक लगा दी है. दीपालवली की तैयार‍ियों के चलते मंद‍िर की साफ-सफाई होगी. इस दौरा मंद‍िर पर‍िसर में साफ-सफाइ्, रंगाई और ब‍िजली सजावट का काम क‍िया जाएगा. इस दौरान भक्‍त खाटूश्‍यामजी के दर्शन नहीं कर सकेंगे.

मंदिर कमेटी ने भक्तों से की अपील 

मंद‍िर कमेटी ने भक्‍तों से अपील की है क‍ि इस दौरान दर्शन के ल‍िए नहीं आएं. मंद‍िर कमेटी ने बताया क‍ि 13 अक्‍टूबर शाम 6 बजे तक साफ-सफाई और सजावट का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद मंद‍िर का पट खोल द‍िया जाएगा. भक्‍त न‍ियम‍ित दर्शन कर सकेंगे. पट खुलने के बाद आरती के साथ भक्‍त दर्शन कर सकेंगे.

बाबा श्याम का होता है विशेष श्रृंगार  

आम तौर पर देखा जाए तो मंद‍िर प्रत्‍येक अमावस्‍या के बाद बंद रहता है. या फ‍िर किसी त्‍योहार पर व‍िशेष श्रृंगार की वजह मंद‍िर को बंद कर द‍िया जाता है. इस दौरान भक्‍त दर्शन नहीं कर पाते हैं. इस बार अमावस्‍या या बड़े त्‍योहार से पहले खाटूश्‍याम के पट बंद रहेंगे. व‍िशेष सफाई और श्रृंगार क‍िया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गहलोत ने जहां-जहां प्रचार का झंडा थामा, वहां कांग्रेस हुई धराशायी; राठौड़ बोले अब बिहार में हारेगी कांग्रेस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close