विज्ञापन

थार महोत्सव के समापन पर पहुंची कलेक्‍टर डीना डाबी, कलाकारों ने धधकते अंगारों पर क‍िया नृत्‍य

महाबार के रेतीले धोरों पर आयोजित समापन समारोह में राजस्थानी लोक कला की अनूठी छटा देखने को मिली.

थार महोत्सव के समापन पर पहुंची कलेक्‍टर डीना डाबी, कलाकारों ने धधकते अंगारों पर क‍िया नृत्‍य
थार महोत्सव के समापन में पहुूंचीं जिला कलेक्टर टीना डाबी.

Rajasthan News: रेगिस्तान की रंगीन संस्कृति और जीवंत परंपराओं को समेटे बाड़मेर के मखमली धोरों में दो दिवसीय थार महोत्सव का समापन गुरुवार को एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. बाड़मेर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव ने स्थानीय लोक कलाकारों की प्रतिभा को न केवल मंच प्रदान किया, बल्कि विश्व पटल पर थार की सांस्कृतिक धरोहर को एक गौरवमयी पहचान भी दिलाई. इस दौरान ज‍िला कलेक्‍टर टीना डाबी भी थीं.

लोक कलाकारों ने बांधा समां

कलाकार धोधे खान ने अपने अलगोजा वादन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, तो कालबेलिया और चरी नृत्य ने रेगिस्तान की सांस्कृतिक समृद्धि को जीवंत कर दिखाया. लोक देवता पाबूजी री पड़ और पद्मश्री अनवर खान की ‘धरती धोरा री' की प्रस्तुति ने दर्शकों के दिलों को छू लिया. दर्जनों लोक कलाकारों ने भजनों और लोकगीतों के माध्यम से थार की सांस्कृतिक विरासत को बखूबी प्रदर्शित किया.

Latest and Breaking News on NDTV

अग्नि नृत्य बना आकर्षण का केंद्र

महोत्सव का सबसे मनमोहक क्षण रहा जसनाथ संप्रदाय का विश्व विख्यात अग्नि नृत्य. धधकते अंगारों पर नृत्य करते जसनाथी अनुयायियों ने हजारों दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया. जसनाथ संप्रदाय के महंत मोट नाथ ने बताया कि प्रशासन के निर्देशों के कारण छोटे स्तर पर धूणा बनाकर अग्नि नृत्य प्रस्तुत किया गया, लेकिन जसनाथ जी महाराज की कृपा से सिद्धों को अग्नि की तपिश का एहसास तक नहीं हुआ. इस प्रदर्शन ने ना केवल स्थानीय लोगों, बल्कि राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को भी अभिभूत कर दिया. वही धोरों पर बैठे हजारों की संख्या में लोगों ने मोबाईल टॉर्च जला कर कलाकारों हौसला बढ़ाया.

Latest and Breaking News on NDTV

लोक कला को मिला वैश्विक मंच

स्थानीय कलाकार गौतम परमार, जो कालबेलिया और चरी नृत्य में पारंगत हैं, ने कहा कि थार महोत्सव जैसे आयोजन उनकी कला को वैश्विक स्तर पर ले जाने का अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने बताया कि विदेशों में प्रदर्शन करने का अनुभव अलग है, लेकिन अपनी थार की माटी में प्रस्तुति देने का आनंद अतुलनीय है. वहीं, मांगणियार समुदाय के युवा कलाकार शेर मोहम्मद ने शिक्षा और मंच के अभाव में लोक कलाकारों की चुनौतियों को देखते हुए ग्रेजुएशन के साथ-साथ म्यूजिक में एमए कर रहे शेर मोहम्मद का सपना है कि थार की लोक गायकी को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता

थार महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार लोक कलाकारों और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पर्यटन को प्रोत्साहित करने वाली पहलों की सराहना की और थार महोत्सव को स्थानीय कलाकारों के लिए एक प्रेरणादायी मंच बताया.

भजन प्रस्तुति से दर्शकों का मोहा मन 

विश्नोई ने स्वयं भजन प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. इस दौरान कार्यक्रम में विधायक प्रियंका चौधरी, आदूराम मेघवाल, जिला कलेक्टर टीना डाबी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर, नगर परिषद आयुक्त छाया सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

टीना डाबी ने लोगों का जताया आभार 

थार की संस्कृति का जीवंत उत्सव थार महोत्सव ने न केवल बाड़मेर की लोक कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह आयोजन विभिन्न समुदायों को एक मंच पर लाकर उनकी सांस्कृतिक विरासत को साझा करने का अवसर प्रदान करता है. थार महोत्सव का यह भव्य आयोजन निश्चित रूप से आने वाले सालों में रेगिस्तान की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने थार महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बाड़मेर जिले वासियों का आभार जाताया.

यह भी पढ़ें: "व‍िधायक सोशल मीड‍िया पर पैदा नहीं होते", रंधावा ने नरेश मीणा पर कसा तंज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close