विज्ञापन

काउंटडाउन शुरू! आज रात 10 बजे बंद हो जाएंगे खाटूश्यामजी के कपाट, 19 घंटे बाद तिलक श्रृंगार के होंगे दर्शन

Khatu Shyam Mandir Rajasthan Timing: इस अवसर पर भक्तों को बाबा श्याम के दो अलग-अलग स्वरूपों के दर्शन होते हैं. एक स्वरूप में वे कृष्णमयी श्यामल रूप में दिखाई देते हैं, जबकि विशेष तिलक श्रृंगार के बाद वे भगवान विष्णु के भव्य स्वरूप में भक्तों को दर्शन देते हैं.

काउंटडाउन शुरू! आज रात 10 बजे बंद हो जाएंगे खाटूश्यामजी के कपाट, 19 घंटे बाद तिलक श्रृंगार के होंगे दर्शन
आज बंद होंगे खाटूश्यामजी के द्वार

Khatushyamji News: देश और प्रदेश से लाखों-करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र बाबा श्याम के दर्शन आज रात 10 बजे से अगले 19 घंटों तक आम भक्तों के लिए बंद रहेंगे. यह निर्णय मंदिर परिसर की विशेष पवित्र जल से धुलाई और सफाई के लिए लिया गया है. यह प्रक्रिया रातभर चलेगी और इस दौरान किसी भी भक्त को दर्शन की अनुमति नहीं होगी.

कल शनिवार को सिंजारे के अवसर पर बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार किया जाएगा, जिसमें लगभग 6 से 7 घंटे का समय लगेगा. यह विशेष तिलक चंदन के विशेष लेप से किया जाता है, जो बाबा के ललाट से लेकर गालों तक लगाया जाता है. गौरतलब है कि यह श्रृंगार अगली अमावस्या के शाही स्नान तक वैसा ही बना रहता है और इस दौरान बाबा के श्रृंगार में कोई कमी नहीं आती.

इस अवसर पर भक्तों को बाबा श्याम के दो अलग-अलग स्वरूपों के दर्शन होते हैं. एक स्वरूप में वे कृष्णमयी श्यामल रूप में दिखाई देते हैं, जबकि विशेष तिलक श्रृंगार के बाद वे भगवान विष्णु के भव्य स्वरूप में भक्तों को दर्शन देते हैं. यह पर्व भक्तों के लिए विशेष आध्यात्मिक अनुभव और आस्था का प्रतीक बनता है.

बाबा खाटू श्याम के तिलक श्रृंगार का धार्मिक महत्व समझिए

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह श्रृंगार बाबा श्याम को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने का एक तरीका माना जाता है. कहा जाता है कि तिलक श्रृंगार में बाबा श्याम के दिव्य दर्शन जिस किसी भक्त को प्राप्त होते हैं उसे शांति और आनंद की प्राप्ति होती है. तिलक श्रृंगार में विशेष प्रकार का चंदन, फूल, वस्त्र आदि का उपयोग किया जाता है और इसमें 4 से 5 घंटे लगते हैं. तिलक श्रृंगार में ख़ास चंदन का उपयोग किया जाता है. बाबा श्याम को चंदन का तिलक ललाट से गालों तक लगाया जाता है. इसके बाद, बाबा श्याम को फूलों और वस्त्रों से सजाया जाता है. यह श्रृंगार विशेष अवसरों पर और भी भव्य तरीके से किया जाता है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close