Rajasthan Politics: 'किरोड़ी लाल पर्ची बदलवाना चाहते हैं' DGP से मंत्री मीणा की मुलाकात पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा

Rajasthan News: किरोड़ी लाल ने डीजीपी के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि डीजीपी के सामने यह मुद्दा उठाया है. मुआवजे व परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DGP से मंत्री मीणा की मुलाकात पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा

Rajasthan News: भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को मृतक एएसआई सुरेन्द्र सिंह के परिजनों के साथ डीजीपी यूआर साहू से मुलाकात की. इस दौरान किरोड़ी लाल ने एएसआई के परिवार के लिए विशेष पैकेज की मांग की. डीजीपी के साथ किरोड़ी लाल की मुलाकात पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सरकार का मंत्री अधिकारी के घर जा रहा है, बड़ी बात है. साथ रंधावा ने कहा कि किरोड़ी ने केबिनेट के प्रोटोकॉल को डैमेज किया है. 

'सारा खेल पर्ची का है'

रंधावा ने डीजीपी के साथ किरोड़ी की मुलाकात पर आगे कहा कि होना ये चाहिए था कि अधिकारी को प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के लिए सरकार को तलब करना चाहिए, लेकिन मंत्री अधिकारी के घर जा रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि उनको भी पता है, नहीं जाना चाहिए. लेकिन पर्ची का चक्कर है, इसलिए अधिकारियों के पास जाना पड़ रहा है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पर्ची का चक्कर ही नहीं, किरोड़ी मीणा पर्ची बदलवाना चाहते हैं, सारा खेल पर्ची का है. 

Advertisement

परिवार को 1.20 करोड़ के मुआवजे की मांग

बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर में जयपुर में हुए सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले के एक्सीडेंट के दौरान एएसआई सुरेन्द्र सिंह की मौत हुई थी. अब मंत्री किरोड़ी ने सुरेन्द्र सिंह की पत्नी सविता कुमारी द्वारा दिया गया ज्ञापन पुलिस महानिदेशक (DGP) को सौंपा और परिवार को राजस्थान पुलिस वेतन पैकेज में छूट देकर 1.20 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांगी.

Advertisement

इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति की भी मांग की गई. किरोड़ी लाल ने डीजीपी के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने डीजीपी के सामने यह मुद्दा उठाया है और मुआवजे व परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है.

Advertisement

11 दिसंबर को हुआ था हादसा

एएसआई सुरेन्द्र सिंह उस समय हादसे का शिकार हुए थे, जब 11 दिसंबर को जगतपुरा रोड पर सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ियां एक निजी कार से टकरा गईं थी और उस समय एएसआई सुरेंद्र सिंह एक चौराहे पर यातायात नियंत्रित कर रहे थे. इस हादसे में चार अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई थी और बाद में एक टैक्सी चालक की भी मौत हुए थी.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान कांग्रेस की बैठक में कई बड़े फैसले, होली मिलन समारोह में थिरके डोटासरा-जूली और रंधावा

Rajasthan Politics: 'आज मैं हूं, कल मेरी जगह कोई और होगा' बैठक में बोले डोटासरा, रंधावा ने कहा- पार्टी से ऊपर कोई नहीं