विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'आज मैं हूं, कल मेरी जगह कोई और होगा' बैठक में बोले डोटासरा, रंधावा ने कहा- पार्टी से ऊपर कोई नहीं

जयपुर में हुई कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में संगठन को सक्रिय करने के लिए नया नियम बनाया है. अगर कोई पदाधिकारी तीन बैठकों में गैरहाजिर रहता है तो उसे हटा दिया जाएगा और नए लोगों को मौका मिलेगा.

Rajasthan Politics: 'आज मैं हूं, कल मेरी जगह कोई और होगा' बैठक में बोले डोटासरा, रंधावा ने कहा- पार्टी से ऊपर कोई नहीं
जयपुर में कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक

Rajasthan News: रविवार को जयपुर में कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, टीकाराम जूली और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हुए. विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस पार्टी ने कई बड़े फैसले लिए. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने कहा कि कोई भी नेता कितना भी बड़ा क्यों न हो, पार्टी से ऊपर नहीं है. बैठकों में शामिल न होने वाले नेताओं की रिपोर्ट तैयार करने और उसे कांग्रेस के प्रदेश इकाई कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया. 

'पार्टी से ऊपर कोई नहीं'

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि कोई भी पार्टी से ऊपर नहीं है, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो. इस बैठक में विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई. सभी नेताओं को बैठक में अवश्य शामिल होना चाहिए. रंधावा ने सह-प्रभारियों और जिला अध्यक्षों को भी निर्देश दिया है कि वे बैठकों में शामिल न होने वाले नेताओं की रिपोर्ट तैयार करें और उसे कांग्रेस के प्रदेश इकाई कार्यालय को भेजें. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस दौरान रंधावा ने राहुल गांधी के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें राहुल गांधी ने गुजरात में इस बात पर जोर दिया था कि पार्टी को सक्रिय करने की जरूरत है और इसके लिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने निष्क्रिय पदाधिकारियों को नोटिस जारी करने का आह्वान किया, चाहे उनका पद या पार्टी के भीतर प्रभाव कुछ भी हो.

'आज मैं हूं, कल मेरी जगह कोई और होगा'

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उनका ध्यान एक मजबूत और स्थायी पार्टी संगठन बनाने पर है. आज मैं यहां हूं, कल मेरी जगह कोई और होगा और उसके बाद कोई और होगा. महत्वपूर्ण यह नहीं है कि मैंने क्या हासिल किया, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि भविष्य के लिए एक मजबूत संगठन बनाने की जरूरत है.

Latest and Breaking News on NDTV

टीकाराम जूली ने भी सुनाई खरी-खरी

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारी के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हम एकजुट हैं और मजबूत भविष्य के लिए मिलकर काम करेंगे. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि काम न करने वाले लोगों को किनारे किया जाना चाहिए और काम करने के इच्छुक लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उन्होंने जमीनी स्तर पर कार्रवाई की जरूरत पर बल दिया.

यह भी पढे़ं- राजस्थान कांग्रेस की बैठक में कई बड़े फैसले, होली मिलन समारोह में थिरके डोटासरा-जूली और रंधावा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close