विज्ञापन

Rajasthan Politics: नरेश मीणा की रिहाई पर बोले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा- 10 लाख भी इकट्ठा कर दो तो भी रिहाई नहीं हो सकती...

Naresh Meena Slap Case: ग्रामीणों को सरकार संदेश देने पहुंचे किरोड़ी लाल ने कहा कि घटना में हुए नुकसान की भरपाई के लिए हम गंभीर है. किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी.

Rajasthan Politics: नरेश मीणा की रिहाई पर बोले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा- 10 लाख भी इकट्ठा कर दो तो भी रिहाई नहीं हो सकती...

Rajasthan Politics: टोंक में देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के मतदान के दिन एसडीएम अमित चौधरी के साथ नरेश मीणा का थप्पड़ कांड़ का मुद्दा अभी गरमाया हुआ है. टोंक समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोग नरेश मीणा की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसके लिए लोग सड़कों पर भी उतर रहे हैं. इस बीच बुधवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म समरावता गांव पहुंचे. जहां पर मंत्री को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है. इसके बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री किरोड़ी लाल ने ग्रामीणों द्वारा की जा रही नरेश मीणा की रिहाई की मांग पर बड़ा बयान दिया. 

ग्रामीणों की नाराजगी पर मंत्री ने क्या कहा?

कैबिनेट मंत्री डॉ. मीणा ने कहा कि देश में कानून का राज है, कानून की पालना कराना सरकार की जिम्मेदारी है. कोई ओच्छी हरकत करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करे, उसको जनता पसंद नहीं करती है. जब सीनियर अधिकारी और पुलिस जांच करेगी तभी पता लगेगा. इसके पीछे कौन जिम्मेदार हैं, कौन बाहर का है और कौन भीतर का इसमें शामिल है. ग्रामीणों की नाराजगी पर किरोड़ी लाल ने कहा कि पूरा गांव एक तरफ है, एक मछली तलाब को गंदा करने की कोशिश करे तो उससे गंदा थोड़ी हो जाएगा.  

सरकार सबकी मदद करेगी- किरोड़ी लाल

जब मुख्यमंत्री से बात हो गई और हम केवल इन लोगों खबर देने आए हैं, वह भी दूसरी बार. दो-दो मंत्री हैं, इलाके के अधिकारी हैं. आपने कह दिया कि 200 मोटरसाइकिल जल गई है, तो नाम दे दो, जांच हो जाएगी. सरकार के रिकॉर्ड में सात मोटरसाइकिल गांव की जली और बाकी 32 मोटरसाइकिल बाहर की थी. किसी वाहन या किसी नुकसान ज्यादा हुआ है तो हमें लिखकर दे दे. सरकार उसका सर्वे कराएगी और सबकी मदद करेगी.

एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने और समरावता गांव में आगजनी के केस में नरेश मीणा जेल में हैं. एसडीएम के साथ थप्पड़ कांड के बाद समरावता गांव में आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी.

किरोड़ी बोले- रिहाई की बेतुकी मांग

अब आप ये कहो कि रिहाई करो तो अगर मैं ही गिरफ्तार हो जाऊं तो कोर्ट ही जमानत देगा. बड़े-बड़े लोग गिरफ्तार हो जाते हैं. रिहाई की यह बेतुकी मांग है. गांव सभ्य लोगों को कुछ शरारती तत्व भहका रहे हैं. कैसे भी संभव नहीं है. 10 लाख भी इकट्ठा कर दो तो भी रिहाई नहीं हो सकती है.

जेल में नरेश मीणा से मिले किरोड़ी लाल 

इससे पहले टोंक जेल में बंद नरेश मीणा से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, मुलाकात के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा को गुस्से पर कंट्रोल रखने की सलाह दी. नरेश मीणा से मिलने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने अंदर जाकर बात की है. भरोसा दिलाया है कि किसी बेगुनाह के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- उदयपुर में दिख रहा BJP vs BJP, विधायक के खिलाफ मुखर हुए पारस सिंघवी, छोड़ दी उपमहापौर की कुर्सी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close