!['किरोड़ी लाल मीणा को निपटाने की तैयारी', पूर्व मंत्री ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान 'किरोड़ी लाल मीणा को निपटाने की तैयारी', पूर्व मंत्री ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान](https://c.ndtvimg.com/2023-11/tm8fgl08_kirodi-lal-meena_625x300_18_November_23.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Kirodi Lal Meena controversy: राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा इस समय नए मामले को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगा दिया. इसके बाद पार्टी ने इसे गलत बयान बताते हुए अनुशासन हीनता करार दिया और 3 दिन के अंदर जवाब (show cause notice) की मांग की है. इन सबके बीच इस मामले पर अब कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है. फोन टैपिंग मामले में किरोड़ी लाल मीणा को दिए गए नोटिस पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने बड़ा बयान दिया है.
मंत्री की ही बात नहीं सुनी जा रही: खाचरियावास
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 'ये किरोड़ी लाल मीणा को निपटाने की तैयारी है. किरोड़ी लाल मीणा ने भ्रष्टाचार के मामले उठाए तो सरकार उनके ही खिलाफ हो गई. किरोड़ी लाल मीणा ने बजरी खनन के भ्रष्टाचार को उजागर किया. उनके फोन टैप करवाए जा रहे हैं, जब पार्टी के अंदर ही मंत्री की बात नहीं सुनी जा रही तो क्या हालात होंगे.'
कारण बताओ नोटिस में क्या कहा गया?
राजस्थान भाजपा के ओर से भेजे गए नोटिस में किरोणी लाल मीणा को कहा गया कि 'आपने मंत्री परिषद से त्यागपत्र की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशन के लिए उपलब्ध करवाया और बयान देकर भाजपा सरकार पर टेलीफोन टैप कराने का आरोप लगाया जो असत्य है. आपने ऐसा बयान देकर भाजपा की बहुमत वाली सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया.'
आगे कहा गया कि ऐसे बयान को पार्टी के संविधान में अनुशासनहीनता माना गया है. साथ ही पार्टी ने किरोणी लाल को कारण बताओ नोटिस भेजते हुए से तीन दिन के अंदर जवाब देने की बात कही गई है.
हालांकि इसपर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि 'इसके बारे में जानकारी नहीं है. मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं.'
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा को लेकर BJP का बड़ा एक्शन, मदन राठौड़ के नोटिस से राजस्थान में सियासी हलचल तेज