Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव के बाद से किरोड़ीलाल मीणा चर्चा में हैं. बुधवार को वह दौसा में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे. यह बैठक राज्य में 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आयोजित हुई थी. बैठक लिए पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से दिल्ली में जाने के सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बीच में जेपी नड्डा से मिलकर आए हैं. जब समाचार मिलेगा, तो मैं जाऊंगा.
4 जुलाई को मंत्री पद से दिया इस्तीफा
दरअसल, लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान की 3 सीटों पर बीजेपी की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने चुनाव के दौरान पीएम मोदी की रैली में कहा था कि अगर पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों में से एक भी सीट भाजपा हारती है, तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. इसके बाद चुनाव परिणाम में बीजेपी को 7 में से 3 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा और इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए डॉ. मीणा ने 4 जुलाई को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
मैंने संकल्प पूरा किया- किरोड़ी लाल
फिलहाल बुधवार को दौसा में बीजेपी की बैठक में पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उन्होंने ने कहा मैं विधायक की हैसियत से बैठक में आया हूं. मेरी कोई सरकारी गाड़ी या एस्कोर्ट नहीं है. जनता को मैंने बता दिया कि जो मैंने संकल्प किया था, उसे पूरा किया.
जेपी नड्डा के बुलावे का इंतजार
डॉ. मीणा ने कहा कि सवाई माधोपुर जब प्रधानमंत्री आए थे, तो मैंने प्रतिज्ञा की थी. पूर्वी राजस्थान की तीन सीट हार गए, मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी और मैंने इस्तीफा दे दिया. वहीं, जब पत्रकारों ने कहा- पार्टी नहीं चाहती कि आप इस्तीफा दें, इस पर उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री पद छोड़ दिया. जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया था और कारण पूछा- इस्तीफा क्यों दिया. जो आप लोगों बताया वो दिल्ली जाकर बताया है. भारतीय जनता पार्टी में दवाब नहीं चलता है. हमारे यहां आदेश चलता. हमारे यहां सलाह चलती है.
वहीं, दिल्ली जाने वाले सवाल पर डा. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब नड्डा बुलाएंगे, तब दिल्ली जाऊंगा. बीच में मुख्यमंत्री जेपी नड्डा से मिलकर आए हैं. जब भी समाचार मिलेगा, तब जाऊंगा. मैंने इस्तीफा दे दिया है, वर्तमान में विधायक हूं. विधायक के रूप में काम कर रहा हूं और करता रहूंगा.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा से कांग्रेस के इस सांसद ने की मुलाकात, जानें क्या हुई बातचीत?