Jaipur Police: ठंडी का मौसम अपने चरम पर है. ठंड और पतंग दोनों एक दूजे के पर्याय हैं. इस ठंड के मौसम में राजस्थान-गुजरात समेत पूरे भारत में जमकर पतंगबाजी होती है. इस समय जिला प्रशासन, पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी, रेलवे, बिजली कंपनी सहित कई स्वयंसेवी संस्था पक्षियों और चीनी माँझें से बचाव के लिए एक्टिव हो जाती हैं.
ऐसे में जयपुर पुलिस ने सभी शहर वासियों से अनुरोध किया है कि सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 से 7 बजे के बीच पतंग ना उड़ाएं. ऐसा उन्होंने पक्षियों और मानवीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कदम उठाया है. इसी के साथ ही जयपुर पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर (9828500065) भी जारी किया है.
जयपुर पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों से शाम के समय पतंग नहीं उड़ाने की अपील की है. पुलिस प्रशासन ने अभी तक पतंग उड़ाते दिखे जाने पर जुर्माना वसूलने के बारें में जानकारी नहीं दी है. दरअसल पतंग उड़ाने में पतंगबाज चाइनीज मैटेलिक मांझे प्रयोग करते हैं. जिससे होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए उपर्युक्त समय पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है.
जयपुर की पतंगबाजी का क्रेज जबरदस्त है. मकर संक्राति आने में अभी 10 दिन शेष हैं. ऐसे में पहले ही गुलाबीनगरी के आसमान में पतंगों की छटा देखने को मिलने लगी है. इसी बीच प्रदेश की राजधानी जयपुर में पतंगबाजी को लेकर निकाला खास फरमान कुछ पतंगबाजों को परेशां कर सकता है. मगर इस फरमान के तहत अब जयपुरवासियों को पतंगबाजी का लुत्फ उठाने के लिए समय अवधि का विशेष ध्यान रखना होगा. आपको बता दें कि राजस्थान में मकर संक्रांति आते ही पतंगबाजी की गतिविधियां तेज हो जाती हैं. इसी कारण पुलिस ने तय शुदा समय में पतंग न उड़ाने का अनुरोध किया है.
इसे भी पढ़े: राजस्थान के 5 जिलों में शीतलहर और अति घने कोहरे का असर, राहत के आसार नहीं 8 जनवरी से आ रहा नया विक्षोभ